Azamgarh: राज्य स्तर की रैंकिंग में आजमगढ़ मंडल को मिला तीसरा स्थान, कई विभाग ऐसे भी जिनकी प्रगति संतोषजनक नहीं
कमिश्नर ने कहा कि आगामी त्योहारों पर शासन ने 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए हैं जिसे सुनिश्चित किया जाए। बार-बार हो रही ट्रिपिंग से असहज स्थिति उत्पन्न हो जाया करती है। प्राथमिकता के आधार पर इसे दुरुस्त कराया जाए।
By Anil MishraEdited By: Shivam YadavUpdated: Wed, 19 Oct 2022 12:39 AM (IST)
आजमगढ़, जागरण संवाददाता। मंडलायुक्त मनीष चौहान ने मंगलवार को अपने कार्यालय सभागार में सर्वोच्च विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा में बताया कि दौरान बताया राज्य स्तर पर हुई रैंकिंग में आजमगढ़ मंडल को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। यह उपलब्धि निश्चित रूप से सराहनीय है लेकिन अभी भी कई विभाग ऐसे हैं जिनकी प्रगति संतोषजनक नहीं है।
उन्होंने ऐसे विभागों के अधिकारियों को अपेक्षानुरूप प्रगति लाने की हिदायत दी। बिजली विभाग के अधिकारियों को त्योहारों पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि, बार-बार हो रही ट्रिपिंग को तत्काल दुरुस्त कराएं।
कमिश्नर की दो टूक
कमिश्नर ने कहा कि आगामी त्योहारों पर शासन ने 24 घंटे विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए हैं, जिसे सुनिश्चित किया जाए। बार-बार हो रही ट्रिपिंग से असहज स्थिति उत्पन्न हो जाया करती है। प्राथमिकता के आधार पर इसे दुरुस्त कराया जाए।सड़कें हो गड्ढामुक्त
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वर्षा का मौसम समाप्त हो गया है। जिन सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाना है वह 15 नवंबर तक हर हालत में गड्ढामुक्त हो जाएं। कमिश्नर ने अन्य विभागों की भी समीक्षा की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।