Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Azamgarh News: भाजपा नेता का मकान ढहाने वाले के घर पर चला बुलडोजर, छह थानों की फोर्स रही मौजूद

    आजमगढ़ के बिलरियागंज में प्रशासन ने जियाउद्दीन के मकान को धराशायी कर दिया क्योंकि वह ग्रामसभा की जमीन पर बना था। यह कार्रवाई जियाउद्दीन द्वारा पड़ोसी का घर तोड़ने के बाद हुई जिसमें उसके खिलाफ मामला दर्ज है। जन्माष्टमी पर भाजपा नेता ओंकार गौड़ के घर पर हमले के बाद यह मामला और बढ़ गया था। प्रशासन ने सुरक्षा के साथ अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

    By Shatrughan Yadav Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 20 Aug 2025 08:49 PM (IST)
    Hero Image
    आरोपित जियाउद्दीन के घर पर चलता बुलडोजर।

    जागरण संवाददाता, बिलरियागंज (आजमगढ़)। बिलरियागंज थाने के भावपुर गांव में बुधवार को ग्रामसभा में पोखरे ने नाम से दर्ज जमीन पर बने जियाउद्दीन के मकान को प्रशासन ने बैकहोलोडर लगा कर धराशायी कर दिया। यह कार्रवाई तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह के अनुशंसा पर हुई है। सुरक्षा की दृष्टि से छह थानों की फोर्स मौके पर मौजूद थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र में चर्चा है यह कार्रवाई कुछ दिन पहले जियाउद्दीन द्वारा पड़ोसी के मकान को ट्रैक्टर से तोड़े जाने के बाद किया गया है। इस मामले में जियाउद्दीन सहित 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है। मामला दर्ज होने के बाद से ही पूरा परिवार घर में ताला बंद कर फरार है।

    स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार जन्माष्टमी के दिन भाजपा नेता ओंकार गौड़ के घर शाम करीब पांच बजे जियाउद्दीन अपने 10 से 15 लोगों के साथ धावा बोल दिया। आरोपित जियाउद्दीन ट्रैक्टर से ओंकार का घर गिराने लगा, ओंकार के विरोध करने पर मारपीट करते हुए गाली गलौज करने लगा। कुछ ही देर में उसने पूरा घर गिरा दिया। ट्रैक्टर से ईंट और टीन शेड भी उठा ले गया। पूरे घटना का वीडियो क्षेत्र में इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित होने लगा।

    वहीं, घटना के बाद भाजपाइयों ने विरोध जताते हुए जमकर प्रदर्शन किया था। ओंकार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि जियाउद्दीन उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहता है, उक्त जमीन को लेकर मामला न्यायालय में भी चल रहा है। ओंकार की तहरीर पर पुलिस ने जियाउद्दीन और शदरुद्दीन व 15 अज्ञात सहित 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट थी। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को भी सीज कर दिया था। आज जब प्रशासन जियाउद्दीन का अवैध मकान ढहाया तो लोगों ने इसे उसी मामले से जोड़ना शुरू कर दिया है।

    यह भी पढ़ें- भाभी की पथरी का आपरेशन कराने आया देवर, मौत के बाद प‍र‍िजनों ने क‍िया हंगामा