रात के दो बजे घर में घुसे, सभी ने पहना था कच्छा-बनियान; पांच को किया घायल- आधे घंटे में निपटा दिया अपना काम
आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ में शनिवार रात कच्छा-बनियान गिरोह ने एक घर में घुसकर सास-बहू समेत पांच लोगों को घायल कर पांच लाख के जेवर और 50 हजार नकद लूट लिए। अपराधियों ने करीब आधे घंटे तक उत्पात मचाया और फरार हो गए। पुलिस ने भांजे इंद्रेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।
संवाद सूत्र, अमिलो (आजमगढ़)। सिधारी थानाक्षेत्र के शाहगढ़ में शनिवार की रात कच्छा-बनियान गिरोह के सदस्यों ने एक घर में घुसकर सास-बहू समेत पांच लोगों को घायल कर लाखों की लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ सिटी व थाना प्रभारी जांच-पड़ताल में जुट गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि घायल भांजे इंद्रेश की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। इंद्रेश ने दिए तहरीर में पुलिस को बताया कि शाहगढ़ गांव निवासी उमेश गौड़ दुबई में किसी निजी कंपनी में कार्य करता है। उमेश ने आबादी से करीब तीन सौ मीटर दूर नया मकान बनवाया है। पूरा परिवार इसी मकान में रहता है।
उमेश के विदेश जाने के बाद घर में 65 वर्षीय मां प्रभावती देवी, 32 वर्षीय पत्नी सुधा देवी, सात वर्षीय लड़का, पांच वर्षीय लड़की और 25 वर्षीय भांजा इंद्रेश गौड़ रहते हैं। शनिवार देर रात करीब दो बजे घर के पीछे चैनल गेट का ताला तोड़ चार से पांच की संख्या में लोहे की राड और बेंत की लाठियों से लैस नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोल दिया। सभी अपराधियों ने कच्छा और बनियान पहना हुआ था और पहचान छिपाने के लिए गमछा से मुंह बांधे हुए थे।
आधे घंटे तक उत्पात मचाते रहे अपराधी
अपराधियों ने घर में घुसते ही सुधा को राड मार कर घायल कर दिया। हो हल्ला सुन कर सास प्रभावती देवी पहुंची तो उन्हें भी अपराधियों ने पीट कर घायल कर दिया। इसके बाद भांजे इंद्रेश को भी मारपीट कर घायल कर दिया।
आजमगढ़: घायल सुधा। जागरणगंभीर रूप से घायल होने की वजह से तीनों घर में ही अचेत हो गए। इसके बाद बच्चों ने शोर मचाया तो अपराधियों ने उनकी भी पिटाई कर रस्सी से बांध दिया।आजमगढ़: घायल इंद्रेश। जागरणइंद्रेश ने बताया कि तीन अपराधी घर के अंदर से सामान लेकर बाहर जा रहे थे, वहीं दो घर के बाहर निगरानी कर रहे थे। अपराधियों ने घर में रखा करीब पांच लाख रुपये के जेवरात, 50 हजार नकदी लेकर चलते बने। करीब आधे घंटे तक लूटपाट करने के बाद सभी अपराधी आसानी से फरार हो गए। पुलिस को घर से करीब दो सौ मीटर दूर ट्राली बैग और सूटकेस फेंका पड़ा मिला। होश आने पर इंद्रेश ने 112 पर फोन कर पुलिस को घटना की सूचना दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।भांजे इंद्रेश की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही सभी अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे। - चिराग जैन, एसपी ग्रामीण