Azamgarh: आजमगढ़ का लाल पहुंचा KBC की हॉटसीट पर, जीते एक करोड़; अमिताभ बच्चन ने दी जैकेट
कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन में एक करोड़ रुपये जीतने वाले जसनील कुमार आजमगढ़ जिले के विकास खंड रानी की सराय के अवंतिकापुरी (आंवक) गांव के एक साधारण परिवार के मोटर मैकेनिक रामसूरत चौहान के बेटे हैं। आजमगढ़ शहर के एक कपड़ा शोरूम में बतौर सेल्समैन कार्य करने वाले जसनील पैसों के अभाव में स्नातक की भी शिक्षा ग्रहण नहीं कर सके।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Wed, 20 Sep 2023 12:11 PM (IST)
जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन में एक करोड़ रुपये जीतने वाले जसनील कुमार आजमगढ़ जिले के विकास खंड रानी की सराय के अवंतिकापुरी (आंवक) गांव के एक साधारण परिवार के मोटर मैकेनिक रामसूरत चौहान के बेटे हैं।
आजमगढ़ शहर के एक कपड़ा शोरूम में बतौर सेल्समैन कार्य करने वाले जसनील पैसों के अभाव में स्नातक की भी शिक्षा ग्रहण नहीं कर सके। मां राधिका देवी घरेलू महिला हैं।जसनील की शादी हो चुकी है। उनके दो बच्चे भी हैं।
क्या करेंगे एक करोड़ का
एक करोड़ का क्या करेंगे के सवाल पर कहा कि पहले तो अपना कच्चा मकान गिरवा कर पक्का बनवाऊंगा। उसके बाद शहर में जमीन लेकर दो कमरे का घर बनवाऊंगा, जिससे बच्चों की अच्छी पढ़ाई हो सके। प्राथमिक शिक्षा शहर के नवीन सरस्वती शिशु मंदिर से ग्रहण की है।तैयारी के बारे में बताया कि दैनिक जागरण अखबार का शुरू से मुरीद हूं। इसके अलावा भी अन्य अखबार पढ़ता रहा। फिलहाल जसनील आजमगढ़ नगर स्थित हर्रा की चुंगी पर किराए के मकान में परिवार के लोगों के साथ रह रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: Ayushman Card Apply: अब घर बैठे खुद बना सकेंगे आयुष्मान कार्ड, योजना में बदलाव से इन लोगों को भी मिलेगा लाभ
जसनील कुमार ने बताया- ‘कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के मंच तक पहुंचाने और मुझे करोड़पति बनने तक के सफर में दैनिक जागरण की बहुत अहम भूमिका रही है। साल 1998 से मैं लगातार अखबार पढ़ रहा हूं। इससे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, खेल, राजनीति और मनोरंजन हर क्षेत्र की जानकारी मिल जाती है।दैनिक जागरण के आखिरी पृष्ठ पर हर दिन के इतिहास और उसके महत्व के बारे में छपता है। मैं एक करोड़ रुपये और सात करोड़ रुपये के सवाल के लिए उन चीजों की नोटबुक बनाता था।’
जसनील ने एक करोड़ रुपये के इनामी राशि वाले 15वें सवाल का सही जवाब दे दिया है। अब गुरुवार को प्रसारित होने वाले एपिसोड में पता चलेगा कि वह 16वें सवाल का सही जवाब देकर सात करोड़ रुपये जीत पाते है या नहीं।इसे भी पढ़ें: Parliament Special Session: मेनका गांधी ने की PM मोदी की जमकर तारीफ, बोली- इस ऐतिहासिक पल का हो रहा गर्व
34 वर्षीय जसनील पेशे से एक फैशन रिटेलस्टोर में मैनेजर हैं। उनके पिता रामसूरत चौहान आजमगढ़ में ही एक गैराज चलाते हैं। शो में जसलीन उन्हीं को बतौर कंपेनियन साथ लेकर आए थे। केबीसी की हाटसीट तक पहुंचने के लिए जसलीन 2011 से प्रयासरत थे। दैनिक जागरण से बातचीत में उन्होंने बताया कि हॉटसीट तक पहुंचने में मुझे 12 साल लग गए।
मुझे पता था कि केबीसी में पहुंचकर ही मेरी परिस्थितियां सुधर सकती हैं और मेरे सपने पूरे हो सकते हैं। खेलने के दौरान सेट का तापमान बहुत कम था, मुझे ठंड लग रही थी तो मैंने यह बात बच्चन सर (अमिताभ बच्चन) को बताई। तो उन्होंने अपनी जैकेट उतारकर मुझे दे दिया। उनसे जैकेट मिलना और उनके गले लगना मेरी जिंदगी का अनमोल पल था। यह मुझे हमेशा याद रहेगा। मैंने उस जैकेट को एकदम संभालकर और पैक करके रखा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।