Move to Jagran APP

Azamgarh News: शोकेस बने हुए हैं जिले के तीन बस स्टेशन, जनता कर रही बसों के संचालन का इंतजार

तीनों डिपो पर यात्री सुविधा को लेकर जनता ने कई बार मांग पत्र भी सौंपा। यहां तक कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मिलकर बसों के संचालन व सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई। तत्कालीन आजमगढ़ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक ने मुबारकपुर अतरौलिया व मेंहनगर बस अड्डे का निरीक्षण भी किया था। उन्होंने सुविधा बढ़ाने व बसों का संचालन जल्द कराने का आश्वासन भी दिया था।

By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Sat, 24 Jun 2023 06:04 PM (IST)
Hero Image
जिले के मुबारकपुर, अतरौलिया व मेहनगर स्टेशन से यात्रियों को अभी भी बसों के संचालन का इंतजार है।
आजमगढ़, जागरण संवाददाता: जिले के मुबारकपुर, अतरौलिया व मेहनगर स्टेशन से यात्रियों को अभी भी बसों के संचालन का इंतजार है। अधिकारियों के निर्देश के बाद भी अभी तक संचालन सुनिश्चित नहीं हो सका। यह हाल तब है जबकि परिवहन मंत्री ने भी इसके लिए आश्वासन दिया था। रोडवेज छोटी बसों के जल्द संचालन का दावा कर रही है, लेकिन अभी तक धरातल पर परिवहन विभाग की योजना उतर नहीं पा रही हैं। 

क्षेत्रीय प्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान बसों का जल्द संचालन कराने का आश्वासन दिया था, बावजूद इसके अभी तक बसों का संचालन शुरू नहीं हो सका। तीनों डिपो पहले से ही बने हुए हैं, लेकिन बसों का संचालन नहीं होने से जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। निजी साधनों से लोग मुख्यालय या अन्य स्थलों तक जाते हैं। 

आरएम मनोज कुमार वाजपेयी ने बताया, 

जिले से अन्य डिपो के लिए बसों के संचालन की योजना है। अनुबंधित बसों को रूट के हिसाब से बसों को चलाया जाएगा। छोटी बसें ही कारगर हो सकती है। जल्द ही लोगों को सुविधा प्रदान की जाएगी। डिपो पर भी सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।

कब से होगा संचालन बताने वाला कोई नहीं

तीनों डिपो पर यात्री सुविधा को लेकर जनता ने कई बार मांग पत्र भी सौंपा। यहां तक कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मिलकर बसों के संचालन व सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई। तत्कालीन आजमगढ़ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक ने मुबारकपुर, अतरौलिया व मेंहनगर बस अड्डे का निरीक्षण भी किया था। 

उन्होंने सुविधा बढ़ाने व बसों का संचालन जल्द कराने का आश्वासन भी दिया था। अभी भी लोग बसों के संचालन की राह ताक रहे हैं। बसों का संचालन कब से होगा यह बताने वाला कोई नहीं है। करोड़ों की लागत से बनी रोडवेज बस अड्डे की बिल्डिंग रख रखाव के अभाव में खराब हो रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।