Azamgarh News: आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का होगा सौंदर्यीकरण, प्लेटफार्म पर अब मिलेंगी ये सुविधाएं
Azamgarh News अमृत भारत योजना के अंतर्गत 27.05 करोड़ से आजमगढ़ स्टेशन को पुनर्विकसित कर अत्याधुनिक बनाने की योजना है। इसके तहत 5.04 करोड़ से स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया संपर्क मार्ग पानी की निकासी के साथ पैदल आने जाने वाले यात्रियों के लिए पाथवे का निर्माण कराया जाएगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना का शिलान्यास करेंगे।
By Jagran NewsEdited By: Swati SinghUpdated: Fri, 04 Aug 2023 01:46 PM (IST)
आजमगढ़, जागरण संवाददाता। आजमगढ़ में अब रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। जिले के रेलवे स्टेशन का जल्द ही पूरी तरह से बदला हुआ दिखेगा। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयन होने के बाद अब कार्य को धरातल पर उतारने की तैयारी चल रही है। छह अगस्त को रेलवे परिसर में वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योजना का शिलान्यास करेंगे।
अमृत भारत योजना के अंतर्गत 27.05 करोड से स्टेशन को पुनर्विकसित कर अत्याधुनिक बनाने की योजना है। इसके तहत 5.04 करोड़ से स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया, संपर्क मार्ग, पानी की निकासी के साथ पैदल आने जाने वाले यात्रियों के लिए पाथवे का निर्माण कराया जाएगा।
रेलवे स्टेशन का होगा सौंदर्यीकरण
8.24 करोड से स्टेशन के मुखड़े (फसाड) स्टेशन भवन को आकर्षक बनाया जाएगा। 4.07 करोड से नए पैदल उपरिगामी पुल निर्माण, 4.86 करोड़ से प्लेटफार्म का उच्चीकरण, सरफेस में सुधार, प्लेटफार्मों पर शेड और फाल्स सीलिंग का कार्य, 1.54 करोड़ से यात्री प्रतीक्षालय में सुधार, 15 लाख से सौंदरीकरण कराया जाएगा।93 लाख की लागत से ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, डिजिटल क्लाक, आटो अनाउंसमेंट, अनारक्षित एवं आरक्षित टिकट काउंटरों में सुधार, 1.95 करोड़ से स्टेशन पर लिफ्ट, फसाड लाइटिंग, एलटी पैनल, साइनेज, लाइट आदि। 23 लाख की लागत से पे एंड यूज शौचालय बनाया जाएगा। दो लाख से स्टेशन परिसर में ग्रीन गार्डेन में आकर्षक पौधे लगाए जाएंगे।