मामूली बात बनी बतंगड़!, आजमगढ़ में भाजपाइयों ने थाना घेरा तो SHO से जमकर हुई तू-तू मैं-मैं...ये है मामला
आजमगढ़ में एक मामूली सी बात बतंगड़ बन गई। शनिवार को अहरौला थाने का भाजपाइयों ने घेराव कर दिया। उनका आरोप था कि शुक्रवार को दुर्वाषा मेले में साइकिल स्टैंड के पास एक व्यक्ति दोगुना पैसे वसूल रहा था। इसकी शिकायत पुलिस से करने पर पुलिस ने ही एक कार्यकर्ता को थाने बैठा लिया। कार्यकर्ता को पुलिस ने मारा-पीटा और छोड़ने के लिए 20 हजार रुपये मांगे।
संवाद सूत्र, अहरौला (आजमगढ़)। स्थानीय थाना पर शनिवार उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब भाजपाइयों ने थाने का घेराव कर दिया। थाना अध्यक्ष और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से उनकी जमकर कहासुनी हुई। मामला दुर्वाषा धाम में साइकिल स्टैंड पर हुए विवाद से जुड़ा है। यहां पर शुक्रवार को साइकिल स्टैंड पर यह कहकर मारपीट हुई थी कि स्टैंड वाले ने पैसा ज्यादा ले लिया। उधर, बाइक व मोबाइल चोरी की बात भी कही जा रही है। बहरहाल यह पड़ताल का विषय है। इसे लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है तो विरोधी चटखारे लेकर अपनी ही सरकार में पुलिस के रवैए की चर्चा कर रहे हैं।
भाजपा कार्यकर्ता शीतला निषाद ने की शिकायत
आरोप है कि दुर्वाषा मेले में गजडी गांव में एक व्यक्ति ने साइकिल स्टैंड पर्ची पर लिखा मूल्य से दोगुना पैसा वसूल रहा था। दोगुना पैसा ना देने पर लोगों से हाथापाई भी कर रहा था। इसकी शिकायत भाजपा कार्यकर्ता शीतला निषाद ने मौके पर बैठे होमगार्ड से की। बताया जा रहा है कि होमगार्डों ने इसकी शिकायत मौजूद थाने के दो कांस्टेबल से की।
भाजपाइयों ने थाने का घेराव कर दिया
शीतला निषाद का आरोप था कि पुलिस के लोगों ने उन्हें मारा, जबरन मोबाइल व बाइक चोरी की बात कबूल करने के लिए कहा। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का आरोप है कि उन्हें छोड़ने की एवज में पुलिस ने रुपये की मांग की। शनिवार को इसी मामले को लेकर आरोपित को पार्टी कार्यकर्ता बताते हुए भाजपा पदाधिकारी थाने का घेराव कर दिए। भाजपाइयों और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई।इसके बाद भाजपाई थाने पर धरने पर बैठने की बात करने लगे। अंतत: थानाध्यक्ष मनीष पाल को बैकफुट पर होना पड़ा। उधर, शीतला निषाद का सीएचसी में मेडिकल कराया गया। डॉक्टर ने शीतला निषाद को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।
शीतला निषाद ने थाने में दी तहरीर
शीतला निषाद ने अहरौला थाने में दो पुलिस कर्मियों पर मारने पीटने व चार हजार रुपये नकद छीनने की तहरीर दी है। इस मौके पर भाजपा लालगंज जिला मंत्री दिलीप बघेल, जिला कार्य समिति सदस्य अजय श्रीवास्तव, माहुल मंडल अध्यक्ष विमलेश पांडेय, पवई मंडल अध्यक्ष मनीराम यादव, अहरौला मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह, पूर्व प्रतिनिधि रहे सुधीर राजभर, उमाशंकर मिश्र रहे।
इस संबंध में बूढ़नपुर सीओ किरण पाल सिंह ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा शुक्रवार को मामले में शिकायत की गई थी। मैंने नियमानुसार कार्रवाई करने को थानाध्यक्ष से कहा था, लेकिन जो मामला निकलकर आया है, सभी की भूमिका की जांच होगी।इसे भी पढ़ें- ज्वाइनिंग लेटर लेकर ड्यूटी करने पहुंचा युवक, ऑफिस के बाबू ने लौटा दिया वापस, जब जानी हकीकत तो पैरों तले खिसकी जमीन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।