मां दुर्गा की भव्य आभा से चकाचौंध हुए पंडाल
जमगढ़ : असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा पर्व शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दशहरा पर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पूजा पंडालों में देवी प्रतिमाएं स्थापित हो गई हैं। शाम होते ही भक्तों के कदम देवी मईया के दर्शन-पूजन के लिए पूजा पंडालों की तरफ बढ़ चले। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों में भी गजब का उत्साह देखने को मिला।
आजमगढ़ : शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक मां दुर्गा की भव्य आभा से पूजा पंडाल चकाचौंध हैं। भक्तों के जयकारों से पूरा जनपद गूंज रहा है। गुरुवार को शाम होते ही भक्तों के कदम देवी मइया के दर्शन-पूजन के लिए पूजा पंडालों की तरफ बढ़ चले। बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों में भी गजब का उत्साह देखने को मिला। प्रशासन की तरफ से पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। प्रमुख चौराहों पर सीसी कैमरे लगाए गए हैं। भीड़ वाले क्षेत्रों में बड़े वाहन को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। आज शाम से ही रूट डायवर्जन कर दिया गया है।
शहर के कालीनगंज में जय विक्रांता दल, सीताराम मोहल्ले में नवयुवक इन्कलाब दल, टेढि़या मस्जिद के पास नवयुवक धर्म रक्षक दल, मुकेरीगंज में जय माता दी श्री सेवा समिति, सिधारी पर मंगल दल, पुरानी कोतवाली पर किशन समिति, सिधारी पुराना पुल के समीप महावीर दल, सिधारी मऊ रोड पर जय माता दी सेवा समिति, नवयुवक ज्वाला दल द्वारा सीताराम दलालघाट, बिहारी जी मंदिर के समीप न्यू नेशनल स्पोर्टिंग क्लब, प्राचीन धर्म रक्षक दल द्वारा दलालघाट, काली चौरा के समीप स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाएं पूजा पंडालों में स्थापित हैं। पुरानी कोतवाली पर मां अंबे सेवा समिति, नवयुवक रक्षा समिति द्वारा बदरका, कटरा में शिवाजी स्पोर्टिंग क्लब, पुरानी कोतवाली, मुख्य चौक सहित अनेक पूजा पंडालों के आसपास आकर्षक सजावट की गई है। शाम से ही श्रद्धालुओं का रेला इन पूजा पंडालों में उमड़ा तो इसका सिलसिला देर रात तक जारी रहा।