आजमगढ़ में विशेष सड़क सुरक्षा अभियान के तहत चालकों को करेंगे जागरूक, विद्यालयों में गोष्ठी के साथ होगी प्रतियोगिता
गांधी जयंती पर विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत बच्चों की प्रभातफेरी संग विद्यालयों में सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दो अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी में संभागीय परिवहन विभाग जुट गया है।
By Sudhir TiwariEdited By: Saurabh ChakravartyUpdated: Thu, 29 Sep 2022 10:44 PM (IST)
जागरण संवाददाता, आजमगढ़: गांधी जयंती पर विशेष सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत बच्चों की प्रभातफेरी संग विद्यालयों में सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। दो अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारी में संभागीय परिवहन विभाग जुट गया है। उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं के अलावा हाईवे पर सभी टोल प्लाजा पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर चालकों का परीक्षण किया जाएगा। संभागीय परिवहन विभाग की तरफ से रोडवेज पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा।
हादसों में कमी लाना मुख्य उद्देश्यगांधी जयंती पर आयोजित होने वाले विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह का मुख्य उद्देश्य जिले में हादसों की कमी लाना है। इस संदर्भ में प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र का पत्र भी परिवहन विभाग का आया है। इसके तहत हाईवे पर विशेष जागरूकता का निर्देश दिया गया है।
इन विभागों को दी गई जिम्मेदारी
विशेष सड़क सुरक्षा अभियान में अलग-अलग कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए विभागों को दायित्व दिया गया है। इसमें परिवहन विभाग, पुलिस, बेसिक, माध्यमिक शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग को लगाया गया है।