UP News: तिराहे पर वाहनों को रोककर वसूली कर रहा था फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर, गिरफ्तार; पहुंचा जेल
निजामाबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर ग्राम निवासी अजीत यादव ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते छह नवम्बर को वह अपने ट्रक से गिट्टी लादकर आ रहा था। भोर में करीब 4.30 बजे मुहम्मदपुर-फरिहां मार्ग पर अकेले सड़क किनारे मिले पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी धारण किए व्यक्ति ने वाहन को रोका और पुलिस का रौब गांठते हुए पांच हजार रुपये की मांग करने लगा।
By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Tue, 07 Nov 2023 07:11 PM (IST)
संवाद सहयोगी, निजामाबाद (आजमगढ़)। कानून की धज्जियां उड़ाते हुए पुलिस की वर्दी धारण कर अवैध वसूली करने वाला फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर की गिरेबान तक आखिर कानून के हाथ पड़ ही गए। निजामाबाद पुलिस ने मंगलवार को पुलिस की वर्दी पहन कर वाहन चालकों पर धौंस जमाकर अवैध वसूली करने वाले फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपित युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के जगदीशपुर ग्राम निवासी अजीत यादव ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते छह नवम्बर को वह अपने ट्रक से गिट्टी लादकर आ रहा था। भोर में करीब 4.30 बजे मुहम्मदपुर-फरिहां मार्ग पर अकेले सड़क किनारे मिले पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी धारण किए व्यक्ति ने वाहन को रोका और पुलिस का रौब गांठते हुए पांच हजार रुपये की मांग करने लगा। भयवश अजीत ने वर्दीधारी इंस्पेक्टर को 2000 रुपये दे दिए। उसके वर्दी में लगे नेमप्लेट पर मुकेश पांडेय लिखा हुआ था।
एसपी ने तत्काल कार्रवाई का दिया निर्देश
संज्ञान में आते ही इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा घटना के संदर्भ में जनपदीय स्वाट टीम व संबंधित थाने को तत्काल कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। सोमवार की रात स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी अपने सहयोगियों के साथ निजामाबाद क्षेत्र में फरिहां चौराहे पर मौजूद थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि मुकेश पांडेय के नाम का वर्दीधारी पुलिस इंस्पेक्टर क्षेत्र के फरीदाबाद तिराहे पर वाहनों को रोककर चालकों से वर्दी का रौब दिखाते हुए डरा-धमका कर पैसे की वसूली कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल फरीदाबाद तिराहे पर घेरेबंदी कर मौके से पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में मौजूद व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में ले लिया।यह भी पढ़ें: AC कोच में बिना टिकट यात्रा कर रहा था दारोगा, TTE बोला- वर्दी उतरवा दूंगा तो बोला- मार दूंगा गोली
कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
पुलिस हिरासत में हुई पूछताछ में जानकारी मिली कि फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश पांडेय कप्तानगंज क्षेत्र के ग्राम कुसमहरा का रहने वाला है। उसके कब्जे से तीन स्टार लगी पुलिस की वर्दी, उप्र पुलिस का बैच, पुलिस विभाग का परिचय पत्र, दो मोबाइल फोन एवं दो हजार रुपये बरामद किए गए हैं। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।यह भी पढ़ें: यूपी में फिर बदनाम हुई खाकी, 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए दारोगाजी; एंटी करप्शन टीम ने दबोचा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।