Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

रसोई गैस की कीमत में लगी आग, 50 रुपये तक बढ़े दाम

जागरण संवाददाता आजमगढ़ उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव बीतने के दस दिन बाद ही रसोई गैस सिलेंड

By JagranEdited By: Updated: Tue, 22 Mar 2022 05:45 PM (IST)
Hero Image
रसोई गैस की कीमत में लगी आग, 50 रुपये तक बढ़े दाम

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव बीतने के दस दिन बाद ही रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। प्रति सिलेंडर 50 रुपये की वृद्धि हुई है। इससे हर घर के किचन का बजट बिगड़ गया है। अब घरेलू सिलेंडर 1030.50 रुपये में मिलेगा। इसके पहले इसका मूल्य 980.50 रुपये प्रति सिलेंडर था। छह माह में एकाएक 50 रुपये की बढ़ोत्तरी का असर जिले के पांच लाख उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। गैस के दाम बढ़ने से आम आदमी पर दोहरी मार पड़ी है।

-4 फरवरी 2021 को 25 रुपये

-14 फरवरी 2021को 50 रुपये

-25 फरवरी 2021 को 25 रुपये

-एक मार्च 2021 को 25 रुपये

-एक जुलाई को 25 रुपये

-17 अगस्त 2021 को 25 रुपये

-एक सितंबर 2021 को 25 रुपये

-22 मार्च 2022 को 50 रुपये अब यह होगा दाम:- 14.2 किलो 1030.50, पांच किलो 379, 19 किलो 2177.50 रुपये

--------

गैस सिलेंडर का दाम 50 रुपये तक बढ़ा है। इस तरह अब घरेलू सिलेंडर की कीमत 1030.50 रुपये हो जाएगी। विदेशों में पेट्रोलियम पदार्थ के महंगा होने का असर अपने देश में पड़ने लगा है।

-अजय अग्रवाल, अध्यक्ष, एलपीजी व्यापार संघ।

----------

बोलीं महिलाएं

कोरोना ने पहले से ही महंगाई पर असर डाला था। अब सिलेंडर महंगा होने से दिक्कत थी। 50 रुपये की बढ़ोतरी से घर का बजट बिगड़ गया है। समझ में नहीं आ रहा है कि क्या किया जाय।

-मनीषा, कुर्मी टोला।

----------

-सरकार को आम जनता की सुविधाओं का ख्याल रखना चाहिए। गैस सिलेंडर का दाम बढ़ने से रसोईं का खर्च बढ़ गया है। इस तरह दाम बढ़ेगा तो उपयोग के बारे में भी सोचना पड़ेगा।

-सोनी शर्मा, सिधारी।

-----------

चुनाव बीत जाने के बाद महंगाई बढ़ने के कयास लगाए जा रहे थे। वह अब दिखाई भी देने लगा। महंगाई के बढ़ने से गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों के लिए परिवार का पालन करना मुश्किल हो गया है।

-सुभौता, सिधारी।

--------

सरकार महंगाई पर नियंत्रण करने में पूरी तरह से विफल हो चुकी है। सिलेंडर का एक बार इतना दाम बढ़ने से आम जनता पर अतिरिक्त दबाव बनेगा। पहले से ही आम आदमी आमदनी के लिए जूझ रहा है।

-सविता सिंह, न्यू कालोनी सिधारी।