Move to Jagran APP

UP News: डीएलएड परीक्षा में नकल माफिया की सेंधमारी पर बड़ी कार्रवाई, प्रधानाचार्य व प्रबंधक समेत 12 गिरफ्तार

यूपी में परीक्षाओं में धांधली रुकने का नाम नहीं ले रही है। लेकिन अब पुलिस व प्रशासन भी नकल माफियाओं को लेकर सतर्क हो गई है। इन दिनों डीएलएड की परीक्षा चल रही है। डीएलएड की परीक्षा में नकल माफिया की सेंधमारी पर एसओजी व पुलिस टीम ने मंगलवार को रानी की सराय थाने के राजेंद्र स्मारक इंटर कालेज सेठवल पर बड़ी कार्रवाई की गई।

By sarvesh mishra Edited By: Riya Pandey Updated: Tue, 13 Aug 2024 09:21 PM (IST)
Hero Image
राजेंद्र स्मारक इंटर कालेज सेठवल पर एसओजी व पुलिस की कार्रवाई
जागरण संवाददाता, आजमगढ़। जिले में चल रही डीएलएड की परीक्षा में नकल माफिया की सेंधमारी पर एसओजी व पुलिस टीम ने मंगलवार को रानी की सराय थाने के राजेंद्र स्मारक इंटर कालेज सेठवल पर बड़ी कार्रवाई की।

यहां से प्रधानाचार्य सहित कई लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही इसमें संलिप्त अलग-अलग स्थानों से कई स्कूल प्रबंधकों, शिक्षकों से सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान 18 लाख 18 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं।

नकल माफियाओं की सेंधमारी रोकने को चलाए गए अभियान

जिले में डीएलएड की परीक्षा बुधवार को समाप्त होने वाली है। आगामी दिनों में शुरू होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल माफियाओं की सेंधमारी रोकने के लिए डीजीपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत डीआइजी वैभव कृष्ण के आदेश पर एसपी हेमराज मीना ने एसओजी के साथ पुलिस की टीम गठन किया।

टीम ने परीक्षा केंद्र पर छापा मार कर 12 लोगों को नकल कराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। रानी की सराय थाने के राजेंद्र स्मारक इंटर कालेज सेठवल पर प्रबंधक द्वारा परीक्षार्थियों को नकल कराया जाना पाया गया। इस परीक्षा केंद्र पर 12 लोग पकड़े गए।

इन लोगों की हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार होने वालों में प्रधानाचार्य डॉ. अनूप कुमार सिंह, रानी की सराय थाने के रुदरी निवासी सहायक अध्यापक अंकुर सिंह, फूलपुर कोतवाली के सुदनीपुर निवासी सहायक अध्यापक अवनीश यादव, जहानागंज थाने के बीरभद्रपुर निवासी सहायक अध्यापक वीरेंद्र मौर्य, रौनापार थाने के नैनीजोर निवासी रमाकर सिंह, सिधारी थाने के चंडेश्वर निवासी चपरासी विकास मिश्रा, रानी की सराय थाने के चड़ई निवासी चपरासी दीनदयाल यादव शामिल हैं।

इसके अलावा रानी की सराय थाने के सिमरहा निवासी चंद्रशेखर राय, रौनापार थाने के बिदौली निवासी संतोष पटेल, गंभीरपुर थाने के अमौड़ा निवासी संजय राय, देवगांव कोतवाली के लालगंज निवासी नीरज राय, बरदह थाने के जीवली निवासी नवीन कुमार सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है। इसमें कुछ निजी स्कूलों के प्रबंधक भी शामिल हैं।

एसपी हेमराज मीना ने बताया कि पुलिस हिरासत में लेकर सभी से पूछताछ की जा रही है। परीक्षा केद्र और पकड़े गए लोगों के अलग-अलग ठिकाने से 18 लाख 10 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं।

ऐसे डीआइजी की रणनीति को पहनाया गया अमली जामा

चार-पांच दिन पहले गुमनाम चिट्ठी मिली थी। उसी के आधार पर कार्रवाई की पूरी रणनीति बनी। डीआइजी ने इसमें एसपी हेमराज मीना को लगाया और उन्होंने एसपी सिटी को इसे अमली जामा पहनाए जाने की जिम्मेदारी सौंपी। लगाए थे। यूपीआइ से पैसा लिया जाना प्रमाणित होने के बाद छापेमारी की यह कार्रवाई हुई।

यह भी पढ़ें- किराएदार महिला ने कॉल पर कहा- तुम्हारे बाथरूम में… इतना सुनते ही मकान मालिक के उड़ गए होश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।