Move to Jagran APP

UP News: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इस शॉर्प शूटर को किया गिरफ्तार, पड़ताल में निकली ऐसी चीज

UP Crime News In Hindi Mukhtar Ansari Gang पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुख्तार अंसारी गिरोह के शूटर को पकड़ लिया। बताया गया है कि सोहन पासी ऐराकला में सड़क निर्माण कार्य के ठेके पर कब्जे को लेकर बिहार मजदूर की हत्या में था शामिल। सोहन पासी के कब्जे से पुलिस ने गांजा बरामद किया है। वो अभी दस दिन पूर्व जेल से जमानत पर रिहा हुआ था।

By Anil Mishra Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 14 Apr 2024 05:48 PM (IST)
Hero Image
UP News: मुख्तार अंसारी गिरोह का शूटर सोहन पासी गिरफ्तार
संवाद सूत्र जागरण, सिधारी (आजमगढ़)। सिधारी थाना के बैठौली पुल के समीप शनिवार को चेकिंग के दौरान मुख्तार अंसारी गिरोह का शूटर सोहन पासी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके कब्जे से एक किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। पकड़ा गया बदमाश अभी दस दिन पूर्व जेल से छूटा था। उसके खिलाफ हत्या, लूट व गैंगस्टर एक्ट समेत कुल दस मुकदमे दर्ज हैं।

सिधारी थाना प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह शनिवार की शाम अपने सहयोगियों के साथ बैठौली पुल के समीप चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान उस रास्ते से गुजर रहे सोहन पासी पर पुलिस की निगाह गई और उसे घेरेबंदी कर काबू में कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक किलोग्राम से ज्यादा गांजा बरामद किया गया है।

गोली मारकर की थी हत्या

छह फरवरी 2014 को तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला गांव के समीप सड़क निर्माण कार्य के ठेके पर कब्जे को लेकर बिहार प्रांत निवासी एक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मुख्तार अंसारी व उसके गिरोह में शामिल नौ बदमाशों की पहचान कर सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई थी।

Read Also: Samajwadi Party List: मछली शहर से सपा ने प्रिया सरोज पर खेला दांव, जानिए कौन हैं अखिलेश यादव की ये उम्मीदवार

Read Also: Meerut Crime News: जिला जेल में कैदी की गला दबाकर हत्या; दो बंदी रक्षक व दो हेड वार्डन निलंबित, एसिड अटैक में मिली थी उम्रकैद

दस दिन पहले जमानत मिली थी

इस मामले में मेंहनगर थाना के वीरपुर ग्राम निवासी श्यामबाबू पासी व सोहन पासी भी नामजद किए गए थे। सोहन पासी के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों के आलावा मऊ जिले में भी हत्या व लूट समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं। पकड़ा गया सोहन पासी अभी दस दिन पूर्व जेल से जमानत पर रिहा हुआ था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।