UPPCL: बिजली विभाग ने जारी किया नया नियम, अब मोबाइल पर गई OTP बताने के बाद ही वापस होगा शटडाउन
UPPCL विद्युत विभाग ने बिजली हादसों को रोकने के लिए एक नया कदम उठाया है। अब लाइनमैन पोल पर चढ़ने से पहले ओटीपी प्राप्त करेंगे। जब तक लाइनमैन ओटीपी नहीं बताएगा तब तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होगी। इस व्यवस्था से लाइनमैन बिजली हादसों का शिकार नहीं होंगे। इस खबर में ओटीपी व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया गया है।
संवाद सहयोगी, आजमगढ़। बिजली हादसा से मौत पर रोक लगाने की दिशा में विभाग का नया कदम काफी कारगर साबित हो सकता है। लाइनमैन विद्युत उपकेंद्र से लेकर कभी शडडाउन लेकर पोल पर चढ़कर तकनीकी खराबी को ठीक करने लग जाता था। इस बीच अचानक आपूर्ति बहाल होने पर मौत की खबरें सुनने को मिलती हैं। ऐसे हादसों पर रोक लगाने के लिए विभाग ओटीपी जारी करने पहले करने वाला है।
इससे पोल पर चढ़े लाइमैन के मोबाइल फोन पर ओटीपी जाएगी, जो उसकी सुरक्षा की गारंटी है। जब तक खंभे पर चढ़ा लाइमैन ओटीपी नहीं बताएगा तब-तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकती है। ऐसे में लाइनमैन पोल पर चढ़ने वाला लाइनमैन बिजली हादसे का शिकार नहीं हो सकता।
प्रदेश के कई जिलों में हुआ परीक्षण
तकनीकी खराबी के बाद बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए आए दिन शटडाउन लेकर लाइनमैन पोल पर चढ़ जाते हैं। इस बीच जाने-अंजाने गलती से बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाती है। जिसकी चपेट में ने लाइनमैन दुर्घटना का शिकार हो जाता है। ऐसे में ओटीपी व्यवस्था की नई पहल हादसे पर नियंत्रण लगाने में काफी हद तक कारगर साबित हो सकता है। प्रदेश कुछ जिलों में इसका परीक्षण किया जा चुका है।
अभी यह व्यवस्था जिले में लागू नहीं हुई लेकिन ऐसा समझा जाता शीघ्र ही प्रभावी हो जाएगी। ओटीपी व्यवस्था में जब तक तकनीकी खराबी ठीक कर रहा कर्मचारी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हो जाता तब-तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकती। सुरक्षित होने के बाद जब तक कर्मचारी अपने मोबाइल फोन पर आए ओटीपी का मैसेज देखकर अपने संबंधित उपकेंद्र पर तैनात कर्मचारी को बता नहीं देता तब तक बिजली चालू नहीं होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।