Move to Jagran APP

PM Kisan Samman Nidhi: किसानों ने नहीं कराए ई-केवाईसी, 14 वीं किस्त से हो सकते हैं वंचित; 31 तक अंतिम मौका

आजमगढ़ में सात लाख़ 53 हजार 979 पंजीकृत किसानों में पांच लाख 48 हजार 853 किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ई-केवाईसी करा लिया है। दो लाख पांच हजार 126 किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है। 31 जुलाई तक ई-केवाईसी नहीं कराए तो 14 वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Sun, 09 Jul 2023 11:45 AM (IST)
Hero Image
किसानों ने नहीं कराए ई-केवाईसी, 14 वीं किस्त से हो सकते हैं वंचित
जागरण संवाददाता आजमगढ़ : जिले में सात लाख़, 53 हजार, 979 पंजीकृत किसानों में पांच लाख, 48 हजार, 853 किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ई-केवाईसी करा लिया है। दो लाख, पांच हजार, 126 किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है।

31 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

31 जुलाई तक ई-केवाईसी नहीं कराए, तो 14 वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ पाने वाले सभी किसानों को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। पात्र सभी लाभार्थी पीएम किसान पोर्टल पर स्वयं अथवा जनसेवा केंद्र के माध्यम से अपना ई-केवाईसी 31 जुलाई पूर्व अनिवार्य रूप से करा लें जिससे वे आगामी किस्तों का लाभ पा सकें।

उपकृषि निदेशक मुकेश कुमार ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना पोर्टल पर स्वयं के मोबाइल से ई-केवाईसी का विकल्प चुनकर पर ओेटीपी आधारित सत्यापन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।