'मैं मुसलमान विधायक हूं, इसलिए बोलने से रोका', नफीस अहमद के आरोप से आजमगढ़ में एमपी धर्मेंद्र यादव के सामने हंगामा
UP Politics सपा के अंदर सुलग रही आग उस समय और बढ़ गइ जब आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के संविधान मान स्तम्भ कार्यक्रम में सांसद धर्मेंद्र यादव की उपस्थिति में गोपालपुर के विधायक नफीस अहमद को बोलने से रोक दिया। अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया। एक पक्ष ने आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी है। वहीं पार्टी के सांसद ने इसे साजिश बताया है।
जागरण संवाददाता, आजमगढ़। Samajwadi Party News: सपा के संविधान मान स्तंभ कार्यक्रम में सांसद धर्मेंद्र यादव की उपस्थिति में गोपालपुर के विधायक नफीस अहमद को बोलने से रोकने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। नफीस ने सार्वजनिक रूप से कहा कि उन्हें इसलिए बोलने से रोका जा रहा है क्योंकि वह मुसलमान हैं।
वरिष्ठ नेताओं ने समझा-बुझाकर कर किसी तरह मामले को शांत कराया। हालांकि घटना के अगले दिन एक पक्ष ने थाने में तहरीर देकर साफ कर दिया कि पार्टी में सुलग रही विरोध की आग अभी बुझी नहीं है।बीते 14 अगस्त को नेहरू हाल में आयोजित कार्यक्रम में नफीस अहमद बोल रहे थे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता रामसमुझ विश्वकर्मा सहित कुछ लोगों ने उन्हें बोलने से मना किया।
विधायक को यह बात नागवार गुजरी और मंच संभाल रहे लोगों से कहा कि मैं मुसलमान हूं, इसीलिए बोलने नहीं दिया जा रहा है। दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया। उनके समर्थकों और अन्य कार्यकर्ताओं के बीच गाली-गलौज और हाथापाई तक की नौबत आ गई। वीडियो बना रहे लोगों और बोलने से मना करने वाले कार्यकर्ताओं की भी पिटाई की गई। पूरे घटनाक्रम का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
कोतवाली में सुरक्षा के लिए दी तहरीर
शुक्रवार को कार्यकर्ता रामसमुझ विश्वकर्मा ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए शहर कोतवाली में तहरीर दी है। वीडियो बनाने वाले संदीप श्रीवास्तव ने भी पुलिस को दी तहरीर में अपने साथ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाल शशिमौलि पांडेय ने कहा कि दो लोगों ने तहरीर दी है और मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Mandir: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंगला आरती की लाइव स्ट्रीमिंग, मंदिर में 600 लोग करेंगे दर्शन
ये भी पढ़ेंः मेरठ अवंतीबाई लोधी शोभायात्रा: बालक पर डीजे गिरने के बाद सांप्रदायिक टकराव, मारपीट और पथराव
रामसमुझ विश्वकर्मा ने यह कहते हुए नफीस को बोलने से रोका कि हम लोग सांसद को सुनने आए हैं। इसे लेकर थोड़ा-बहुत हो-हल्ला हुआ। फिलहाल दोनों पक्षों में समझौता हो चुका है और मामला शांत हो चुका है। - हवलदार यादव, निवर्तमान जिलाध्यक्ष, सपायह विरोधियों की साजिश है, लेकिन वह अपने मंसूबे में सफल नहीं होंगे। ऐसी कोई बात ही नहीं थी, जिसे इतना तूल दिया जा रहा है। समाजवादी पार्टी में पूरी एकता है। इसमें कोई फूट नहीं डाल सकता। - धर्मेंद्र यादव, सांसद, आजमगढ़
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।