Sarfaraz Khan: सरफराज खान ने होली पर घरवालों को दिया सरप्राइज, पिता के साथ थार से पहुंचे गांव; हुआ जोरदार स्वागत
चुनाव आचार संहिता व त्योहार को देखते सरफराज या उनके पिता नौशाद ने आगमन की सूचना किसी को नहीं दी थी। बावजूद इसके लोगों तक यह जानकारी पहुंच ही गई। पुरस्कार में मिली थार से पिता के साथ दोनों भाई घर पहुंचे तो देखने के लिए गांव के लोग पहुंचने लगे। सरफराज खान ने हाल में संपन्न हुई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था।
संवाद सहयोगी, सगड़ी (आजमगढ़)। भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम में शामिल होकर धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान होली के दिन सोमवार को अपने पिता नौशाद खान और भाई मुशीर खान के साथ सगड़ी तहसील के बासूपार गांव अपने घर पहुंचे तो लोगों ने उन्हें पलक पांवड़े बिठा लिया। फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
चुनाव आचार संहिता व त्योहार को देखते सरफराज या उनके पिता नौशाद ने आगमन की सूचना किसी को नहीं दी थी। बावजूद इसके लोगों तक यह जानकारी पहुंच ही गई। पुरस्कार में मिली थार से पिता के साथ दोनों भाई घर पहुंचे तो देखने के लिए गांव के लोग पहुंचने लगे। सरफराज खान ने हाल में संपन्न हुई इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था।
मुशीर खान ने अंडर19 वर्ल्ड कप में अपनी पारी से सभी का मन मोहा
15 फरवरी को राजकोट के मैदान में सरफराज खान टेस्ट डेब्यू करने वाले 311वें खिलाड़ी बने थे। सरफराज खान ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय पारी में 62 रन बनाए। उन्होंने 66 गेंद में 62 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। इस पारी में नौ चौका और एक छक्का भी लगाया था। वहीं, सरफराज के छोटे भाई मुशीर खान ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में सभी को अपनी पारी से आकर्षित किया था।हाल ही में संपन्न हुए मुंबई और विदर्भ के बीच खेले गए रणजी ट्राफी फाइनल में मुशीर खान ने शानदार शतक जड़कर सभी को अपनी तरफ आकर्षित किया।
दोनों भाइयों का यह रहा कहना
अपने स्वागत के दौरान सरफराज खान ने कहा कि क्रिकेट में आने के बाद मुझे कई जगह असफलताओं का सामना करना पड़ा लेकिन मैंने पूरी लगन और मेहनत के साथ लक्ष्य को साधने की कोशिश की और सबके स्नेह से मुझे भारतीय टीम में स्थान मिला। मैं देश के लिए बहुत कुछ करना चाहता हूं।उधर, वर्तमान समय में चल रहे आईपीएल में सिलेक्शन ना होने पर क्रिकेटर मुशीर ने कहा कि मैं लगातार प्रयास कर रहा हूं। इस बार नहीं तो अगली बार मुझे आईपीएल में स्थान जरूर मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Mukhtar Ansari: गैंगस्टर एक्ट और असलहा प्रकरण के तीन मामलों में हुई मुख्तार अंसारी की पेशी, उपस्थित नहीं हुए गवाह
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।