Move to Jagran APP

पंचानन राय की 13वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

आजमगढ़ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में गुरुवार को हरिऔधनगर स्थित कार्यालय में पूर्व एमएलसी स्व. पंचानन राय की 13वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 06 Sep 2019 06:29 AM (IST)
Hero Image
पंचानन राय की 13वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में गुरुवार को हरिऔध नगर स्थित कार्यालय में पूर्व एमएलसी पंचानन राय की 13वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस दौरान उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि पंचानन राय उन गिने-चुने लोगों में से थे, जो मूल्यों की राजनीति के लिए जाने जाते रहे। एक आदर्श राजनीति के प्रतीक थे। उन्होंने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। पंचानन सच और केवल सच कहने के लिए सदैव जाने जाते थे। आगे भी उन्हें इसके लिए याद किया जाता रहेगा। पंचानन जैसे व्यक्तित्व सदियों में कभी एक बार पैदा होते हैं और हमेशा के लिए इतिहास में अमर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि पंचानन राय की याद सिर्फ याद ही नहीं रहेगी, बल्कि एक ताकत रहेगी। संघर्ष और सिद्धांतों से कभी न डिगने की प्रेरणा देती रहेगी। महामंत्री इंद्रासन सिंह ने कहा कि पंचानन राय निष्काम कर्मयोगी थे। वे जीवन पर्यंत शिक्षकों, कर्मचारियों, मजदूरों, किसानों की समस्याओं से जूझते रहे। शिक्षक नेता दिवाकर तिवारी ने कहा कि आसानी से नहीं बनता कोई पंचानन राय, उनका संघर्षशील एवं जुझारू व्यक्तित्व अनेक संघर्षों की ज्वाला में तपने के बाद निर्मित हुआ था। जिलाध्यक्ष बृजेश राय ने कहा कि पंचानन राय केवल शिक्षक नेता ही नहीं थी, वह एक जन नेता थे। जिलामंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि आज पूरा शिक्षा जगत जिस संकट की घड़ी से गुजर रहा है वह अभूतपूर्व है, ऐसे समय में पंचानन राय की याद बरबस आ जाती है। इस मौके पर ध्रुव मित्र शास्त्री, वशिष्ठ सिंह, मन्नू यादव, दुखांत यादव, डा. वीरेंद्र कुमार मौर्य, राम बिहारी सिंह, डा. रविद्र राय, अनिल चतुर्वेदी, कल्पनाथ सिंह आदि मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।