Move to Jagran APP

पेराई लक्ष्य की ओर अग्रसर सठियांव चीनी मिल

पेराई लक्ष्य की ओर अग्रसर सठियांव चीनी मिल

By JagranEdited By: Updated: Fri, 31 Jul 2020 11:02 PM (IST)
Hero Image
पेराई लक्ष्य की ओर अग्रसर सठियांव चीनी मिल

जागरण संवाददाता, अमिलो (आजमगढ़) : चीनी मिल सठियांव के प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के हौसले बुलंद हैं। अभी से पेराई सत्र 2020-21 की तैयारी शुरू हो गई है। चीनी मिल के कल पुर्जे व नट-बोल्ट को सही किया जा रहा है। मरम्मत व रख-रखाव के मद्देनजर चीनी मिल में दर्जनों मजदूर लगाए गए हैं। चीनी मिल लगातार अपने पेराई लक्ष्य की ओर अग्रसर है।

सठियांव चीनी मिल में आधुनिक तर्ज पर मशीनों का जाल बिछा हुआ है। चीनी मिल अपने सर्वागीण क्षेत्र में चाहे वह चीनी उत्पादन का हो या बिजली या एथनॉल सभी में लाभ अर्जित किया है। इससे चीनी मिल के अधिकारी व कर्मचारियों का मनोबल बढ़ा है। अभी आगामी पेराई सत्र के आरंभ होने में कई माह का समय है। फिर भी अभी से तैयारियां चल रही हैं। मशीनों और इसके अन्य छोटे-बड़े सभी पा‌र्ट्स की देखभाल एक्सपर्ट द्वारा कराई जा रही है। इसके अलावा चीनी मिल परिक्षेत्र में गन्ना उत्पादन के लिए भी कास्तकारों को समय-समय पर विशेषज्ञ की सलाह और गन्ना उत्पादन में वृद्धि के हर उपाय बताए जा रहे हैं, ताकि कहीं से गन्ना की कमी न होने पाए और पूरी क्षमता से पेराई कार्य सुचारु रूप से चलता रहे। इसके लिए चीनी मिल के अधिकारी व कर्मचारी अपने अपने काम जुटे हुए हैं। महाप्रबंधक प्रताप नारायण ने बताया कि चीनी मिल इस बार पिछले साल से सापेक्ष अधिक गन्ने की पेराई करेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।