Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग को लेकर परीक्षार्थियों का प्रदर्शन

आजमगढ़ : रेलवे ग्रुप-डी के परीक्षार्थियों ने बुधवार को स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग सहित विभिन्

By JagranEdited By: Updated: Wed, 12 Sep 2018 05:32 PM (IST)
Hero Image
स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग को लेकर परीक्षार्थियों का प्रदर्शन

आजमगढ़ : रेलवे ग्रुप-डी के परीक्षार्थियों ने बुधवार को स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग सहित विभिन्न मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। परीक्षार्थियों ने रेल मंत्रालय को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

अखिल भारतीय प्रगतिशील छात्र मंच के पदाधिकारी व छात्रों ने बताया कि रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा 17 सितंबर से शुरू होकर अक्टूबर के अंतिम सप्ताह तक जारी रहेगी। डिजिटल भारत के समय में अभ्यर्थियों को रेलवे ग्रुप डी की ऑनलाइन परीक्षा का केंद्र घर से 600 से 1000 किमी दूर भेजा गया है। इससे छात्र स्वयं की पढ़ाई से ज्यादा परीक्षा केंद्र को लेकर ¨चतित हैं। 90 फीसद से अधिक परीक्षार्थियों का सेंटर आगरा भेजा गया है। इससे परीक्षार्थियों को परीक्षा से ज्यादा यात्रा की ¨चता सता रही है। परीक्षार्थियों ने मांग किया कि आजमगढ़ से आगरा व अन्य स्थानों तक आरआरबी स्पेशल ट्रेनों की तत्काल व्यवस्था की जाए। कैटेगरी के नाम पर परीक्षार्थियों को न बांटकर, सभी छात्रों को निश्शुल्क यात्रा की अनुमति देने के साथ ही विभिन्न मांगें शामिल हैं। इस अवसर पर रेलवे ग्रुप-डी के समस्त परीक्षार्थी उपस्थित थे।