तमसा की शुद्धता परखेगी पर्यावरण मंत्रालय की टीम
आजमगढ़ : गंगा की सहायक प्रमुख नदियों में शामिल तमसा नदी के पुनरुद्धार की कवायद तेज हो गई
आजमगढ़ : गंगा की सहायक प्रमुख नदियों में शामिल तमसा नदी के पुनरुद्धार की कवायद तेज हो गई है। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की टीम के जल्द आने की संभावना है। टीम में शामिल पर्यावरणविद तमसा नदी में गिरने वाले नालों और घाटों का निरीक्षण करेंगे। उनकी रिपोर्ट के बाद सफाई और तमसा के घाटों के सुंदरीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। शासन स्तर पर यह भी चर्चा है कि अंबेडकर नगर से लेकर बलिया तक तमसा नदी के पुनरुद्धार की कार्ययोजना प्रस्तावित है। पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व रखने वाली तमसा नदी का पानी शहर के कूड़ा-कचरा, नालों के गंदे पानी और औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाले अपशिष्ट से प्रदूषित हो रहा है। कई दशक से नदी का पानी काला हो गया है। मछली व अन्य जलीय जीवों के मरने की घटनाओं पर कुछ लोगों व कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं ने तमसा नदी को प्रदूषित होने से बचाव के लिए आवाज उठाई लेकिन इसे शासन व प्रशासन स्तर पर संज्ञान में नहीं लिया गया। लगभग 88 दिन पूर्व जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी के प्रयास में जनपद के लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई और तमसा सफाई अभियान महाभियान में तब्दील हो गया। उधर, उत्तर प्रदेश सरकार ने गंगा की सहायक प्रमुख नदियों में तमसा सहित सात नदियों के पुनरुद्धार के संबंध में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। बीते 14 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंदुरी हवाई पट्टी पर पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारी का जायजा लेने आए थे। उस समय भाजपा जिलाध्यक्ष जयनाथ ¨सह ने तमसा नदी नदी की सफाई के साथ घाटों के सुंदरीकरण, नदी किनारे पौधरोपण सहित कई ¨बदुओं पर प्रस्ताव दिया था। मुख्यमंत्री की पहल और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गए प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने गंभीरता से लिया। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय की टीम आएगी और तमसा नदी में गिर रहे 22 नालों के साथ घाटों का निरीक्षण करेगी। ''प्रदेश सरकार ने गंगा की प्रमुख सहायक नदियों में तमसा नदी के पुनरुद्धार को भी प्रमुखता से लिया है। पर्यावरण मंत्रालय की टीम की आने की संभावना जताई जा रही है लेकिन अभी शासन स्तर से कोई लिखित सूचना नहीं दी गई है।''
-शिवाकांत द्विवेदी, जिलाधिकारी, आजमगढ़।