Move to Jagran APP

सपा विधायक रमाकांत यादव के खिलाफ पुलिस अधिकारी ने दी गवाही, यह है पूरा मामला

UP News फतेहगढ़ जेल में बंद सपा विधायक रमाकांत यादव को अहरौला और फूलपुर थाना में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मुकदमे में बुधवार को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में 21 फरवरी 2022 को जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई थी। इसमें 45 लोग गंभीर रूप से अस्वस्थ हो गए थे।

By sarvesh mishra Edited By: Abhishek Pandey Published: Wed, 24 Jan 2024 08:20 PM (IST)Updated: Wed, 24 Jan 2024 08:20 PM (IST)
रमाकांत के खिलाफ उप निरीक्षक सहित दो की हुई गवाही (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, आजमगढ़। फतेहगढ़ जेल में बंद सपा विधायक रमाकांत यादव को अहरौला और फूलपुर थाना में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मुकदमे में बुधवार को एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया।

अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में 21 फरवरी 2022 को जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई थी। इसमें 45 लोग गंभीर रूप से अस्वस्थ हो गए थे। घटना के दूसरे दिन पुलिस ने माहुल कस्बे में स्थित शराब के ठेके पर छापा मारकर चार पेटी अपमिश्रित शराब बरामद किया था। शराब बरामदगी का भी अलग से मुकदमा दर्ज किया गया।

आठ फरवरी को होगी अगली सुनवाई

शराब पीने से हुई मौतों के मामले में बुधवार को न्यायालय में उप निरीक्षक संजय सिंह की गवाही हुई। वहीं, फूलपुर थाना क्षेत्र में भी जहरीली शराब पीने से एक मौत हो गई थी। इस मुकदमे में भी न्यायालय में उपस्थित एक गवाह सविता बिंद की गवाही हुई। गवाही होने के बाद अदालत ने अगली सुनवाई के लिए सभी मुकदमों में आठ फरवरी की तारीख निर्धारित की।

इसे भी पढ़ें: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी केस में सार्वजनिक होगी ASI की सर्वे रिपोर्ट, अब सच आएगा सामने


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.