Azamgarh News: स्टेट बैंक के पास 45 हजार की चोरी का राजफाश, पुलिस ने आराेपी को किया गिरफ्तार
आजमगढ़ के सरायमीर में स्टेट बैंक के पास हुई 45 हजार रुपये की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया। आरोपी एहतेशाम उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर चोरी की नकदी और सामान बरामद किया गया। उसने ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया।
जागरण संवाददाता, सरायमीर (आजमगढ़)। कस्बा सरायमीर स्थित स्टेट बैंक के बगल किराए के मकान से हुई 45 हजार रुपये की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने चोरी के अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी व सामान बरामद किया है।
मामला 23 जुलाई का है, जब वादी मोहम्मद कलीम पुत्र युसुफ अली निवासी ग्राम अहेर, थाना तिरवा (कन्नौज) अपने भाई यूनिस अली के साथ फेरी करने गए थे। लौटकर आने पर उन्होंने पाया कि उनके किराए के मकान का ताला टूटा हुआ है और कमरे से 45 हजार रुपये नकद चोरी हो गए हैं। इस संबंध में थाना सरायमीर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में चल रहे संदिग्ध व्यक्ति-वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर उ0नि0 धर्मेंद्र कुमार ने टीम के साथ पेडरा नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्त ने अपना नाम एहतेशाम उर्फ सोनू पुत्र अब्बल निवासी चकिया इब्राहिमपुर, थाना सरायमीर, उम्र 27 वर्ष बताया।
अभियुक्त की तलाशी से 500 रुपये के 10 नोट, 100 रुपये के 3 नोट, 10 रुपये का 1 नोट, एक झोला तथा वादी मोहम्मद कलीम का आधार कार्ड बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने चोरी की घटना स्वीकार करते हुए बताया कि उसने ही स्टेट बैंक के पास मकान का ताला तोड़कर 45 हजार रुपये की चोरी की थी।
बरामदगी के आधार पर मुकदमे में धारा वृद्धि की गई और अभियुक्त को चालान कर न्यायालय भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें- वाराणसी एयरपोर्ट पर एलएमजी पार्ट्स को लेकर अंकित राय से कड़ी पूछताछ, आप भी तो नहीं करते यह गलती?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।