आजमगढ़ के इन विद्यालयों का होगा कायाकल्प, पीएम-श्री योजना के तहत दी जाएंगी ये सुविधाएं; बजट जारी
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम-श्री योजना के तहत पहले चरण में जिले के 22 व दूसरे चरण में जिले के 23 विद्यालयों का चयन किया गया है। पीएम-श्री योजना के पहले चरण में चयनित विद्यालयों के लिए पहले चरण में कम बजट मिलने के कारण 25 प्रतिशत ही धनराशि जारी की गई थी। दिव्यांग सुलभ शौचालय व कक्ष-कक्षा निर्माण के लिए कुल 101.111 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है।
जागरण संवाददाता, आजमगढ़। जिले में पीएम-श्री योजना में चयनित विद्यालयों का जल्द ही कायाकल्प होगा। दूसरी किस्त जारी होने के बाद विद्यालय के स्वरूप बदलने के बाद ही बच्चों की सुविधाओं का भी ख्याल रखा जाएगा।
जिले में 22 विद्यालयों का चयन पीएम-श्री योजना के तहत किया गया है। इसमें 13 विद्यालयों में दिव्यांगजन बच्चों के लिए सुलभ शौचालय व नौ कक्ष बनाने का बजट जारी हुआ है। शासन से 25.278 लाख की दूसरी किस्त जारी कर दी है।
योजना के तहत इन विद्यालयों का हुआ चयन
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम-श्री योजना के तहत पहले चरण में जिले के 22 व दूसरे चरण में जिले के 23 विद्यालयों का चयन किया गया है। पीएम-श्री योजना के पहले चरण में चयनित विद्यालयों के लिए पहले चरण में कम बजट मिलने के कारण 25 प्रतिशत ही धनराशि जारी की गई थी।दिव्यांग सुलभ शौचालय व कक्ष-कक्षा निर्माण के लिए कुल 101.111 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। जिसका 25 प्रतिशत पहली किस्त के रूप में 25.278 लाख रुपये जारी किए गए थे। वहीं, दूसरी किस्त के रूप में 50.556 लाख रुपये जारी किए गए हैं। अभी तीसरी किस्त के रूप में 25.278 लाख रुपये जारी किया जाएगा।
पीएमश्री विद्यालयों में यह होगा कार्य
योजना के तहत जिले के बेसिक विद्यालय अपग्रेड होंगे। इन विद्यालयों में नई तकनीकी से युक्त स्मार्ट क्लास, अत्याधुनिक प्रयोगशाला, कंप्यूटर प्रयोगशाला,कौशल प्रयोगशाला, नए क्लास रूम आवश्यकता के अनुसार,फर्नीचर, बाल वाटिका का विकास, खेल-खेल में सीखने की सामग्री, खेलकूद का मैदान आदि चीजें विकसित की जाएंगी। विद्यालयों में शिक्षक -छात्र अनुपात पर भी फोकस किया जाएगा। प्रत्येक विद्यालय में 40 से 50 लाख का बजट खर्च किया जाएगा।
बीएसए समीर के मुताबिक, पीएम-श्री विद्यालयों के बजट धीरे-धीर भेजा जा रहा है। इससे स्कूल को बेहतर बनाने का कार्य किया जाएगा। बच्चों की पढ़ाई के साथ ही अन्य सुविधाओं का कार्य हो रहा है। दिव्यांग बच्चों के लिए सुलभ शौचालय का निर्माण होगा।यह भी पढ़ें- यूपी में भाजपा को झटका, सपा में शामिल हुए पूर्व सांसद; इस सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।