Azamgarh-Mau MLC Election Result LIVE : आजमगढ़ से निर्दलीय विक्रांत सिंह रिशू 4076 मत पाकर जीते
UP MLC Election Result LIVE आजमगढ़- मऊ में सुबह आठ बजते ही चुनाव परिणाम के लिए टेबलों पर मत पेटियां सज गईं और अधिकारियों के निर्देशन में चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। दोपहर तक चुनाव का परिणाम आ जाने की उम्मीद है।
By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Tue, 12 Apr 2022 01:18 PM (IST)
आजमगढ़/मऊ, जागरण संवाददाता। सुबह आठ बजे से मतों की गिनती मतगणना केंद्र पर सुबह 11 बजे के पूर्व ही पूरी हो गई। एमएलसी चुनाव-2022 का परिणाम मंगलवार को दोपहर तक आने की पहले संभावना थी लेकिन टीम की सक्रियता की वजह से परिणाम पहले ही आ गई। विधानसभा चुनाव में सभी 10 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली समाजवादी पार्टी का तिलस्म टूट गया। भाजपा जहां सपा के पाले से उम्मीदवार लेकर आई तो हार का सामना करना पड़ा तो वहीं पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह के पुत्र विक्रांत सिंह रिशू जीते तो निर्दलीय प्रत्याशी के जीतने का पहली बार रिकार्ड बन गया। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई तो भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी उम्मीदवारों के अलावा निर्दल उम्मीदवारों के दिलों की धड़कन भी बढ़ गई थी। वहीं विजय जुलूस निकालने पर जिले में प्रतिबंध भी रहा।
आजमगढ़ में निर्दलीय विक्रांत सिंह रिशू जीते :आजमगढ़ -मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य (एमएलसी चुनाव- 2022) का चुनाव परिणाम मंगलवार को दिन में 11 बजे तक आ गया। भाजपा के बागी प्रत्याशी और एमएलसी यशंवत सिंह के पुत्र निर्दलीय प्रत्याशी विक्रांत सिंह रिशू 4076 मत पाकर विजयी हुए। जबकि भाजपा के अरुणकांत यादव को 1262 और सपा के राकेश कुमार यादव काे 356 मत मिले हैं। निर्दलीय अंबरीश को मात्र 13 और सिकंदर कुशवाहा को तीन मत ही प्राप्त हो सके।
एफसीआइ गोदाम बेलइसा में हो रही मतगणना के लिए कुल 14 टेबल लगाए गए थे। एक टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक, दो मतगणना सहायक और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी वाेटों की गिनती में लगे थे। आजमगढ़ व मऊ जिले को मिलाकर कुल 98.42 फीसद वोट पड़े थे। दोनों जिलों के 34 बूथों पर कुल 5948 में 5854 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जिसमें आजमगढ़ में 4238 में 4162 (98.21 फीसद) और मऊ में कुल 1710 में 1692 (98.95 फीसद) मत पड़े थे। इस बार के चुनाव का नतीजा दिलचस्प रहा। भाजपा से फूलपुर-पवई विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक रमाकांत यादव के पुत्र और इसी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, सपा से पूर्व विधान परिषद सदस्य राकेश कुमार यादव गुड्डू और एमएलसी यशवंत सिंह के पुत्र विक्रांत सिंह रिशू निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे। जबकि दो अन्य निर्दल प्रत्याशी अंब्रेश और सिकंदर प्रसाद कुशवाहा ने भी भाग्य आजमाया था।
यह है व्यवस्था : जिस मत पत्र पर अंक 1 चिह्नित नहीं किया गया होगा, वह होगा, अंक 1 को एक से अधिक प्रत्याशी के नाम के सामने चिह्नित किया गया हो। अंक 1 को इस प्रकार चिह्नित किया गया हो कि इससे इस बारे में संदेह हो कि यह किस प्रत्याशी के लिए है। अंक 1 और कुछ अन्य अंक यथा 2, 3 आदि एक ही प्रत्याशी के सामने चिह्नित किया गया हो। अधिमान को अंक के बजाय शब्दों में दर्शाया गया हो। कोई चिह्न या लिखावट जिससे निर्वाचक की पहचान की जा सकती है। रिटर्निंग अफसर द्वारा दिए गए बैगनी स्केच पेन से भिन्न किसी चीज से अंक चिह्नित किया गया हो।
आजमगढ़-मऊ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य (एमएलसी चुनाव-2022) के लिए पड़े मतों की गिनती एफसीआइ गोदाम बेलइसा में मंगलवार की सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। सोमवार को नेहरू हाल में मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक एवं माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। बताया गया कि कुल वैध प्राप्त मत का आधा और एक मत पाने वाला होगा विजेता एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन प्रतिबंधित रहेगा। मतगणना कार्मिकों को निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के मतगणना संबंधी निर्देशों का अक्षरशः पालन करें।
सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने बताया कि सबसे पहले बैलेट बाक्स मतगणना टेबल पर लाया गया। उसकी सील एवं मतपत्र लेखा को चेक करने के बाद काउंटिंग एजेंट की उपस्थिति में बैलेट बाक्स खोला गया। बैलेट बाक्स खोलकर सारे मतपत्र निकाल लिए जाएंगे, उसके बाद खाली बैलेट बाक्स को सभी के सामने प्रदर्शित किया गया। बैलेट बाक्स से निकाले गए मतपत्रों की गणना के बाद मतपत्र लेखा में उल्लिखित मतपत्रों की संख्या से मिलान किया गया। मतपत्रों का मिलान करने के बाद मतपत्र लेखा भाग-2 में मतपत्रों की संख्या को रिकार्ड किया गया। मतपत्रों की गणना के बाद सारे मतपत्रों को आपस में मिला दिया गया। उसके बाद समस्त मतपत्रों की स्क्रूटनिंग की गई, जिसमें वैध एवं अवैध मतपत्रों को प्रथम अधिमान के अनुसार छांटा गया। वैध एवं अवैध मतों की संख्या का अंकन कारण सहित एनेक्जर 12-डी पर आरओ लिखेंगे। मतपत्र अवैध करने से पहले सभी एजेंट को मतपत्र देखने के लिए पर्याप्त समय दिया गया। सभी प्रथम वरीयता प्राप्त वैध मतपत्र प्रत्याशीवार छांटकर मतों की गणना की गई। उसके बाद प्रत्याशीवार 25-25 का बंडल बनाकर मुख्य पार्सल लिफाफे में रखा गया। कुल वैध प्राप्त मत का आधा और एक मत पाने वाला ही विजेता बना।
यह भी पढ़ें : Poorvanchal MLC Election Result LIVE : वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर और आजमगढ़ में मतगणना जारी, दोपहर तक आएगा परिणाम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।