Move to Jagran APP

UPPCL: यूपी के इस जिले में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई, चोरी कर रहे 25 लोगों को पकड़ा; लगाया गया जुर्माना

मिर्जामुराद लालपुर विद्युत उपकेंद्र के मिर्जामुराद फीडर से जुड़े गांव में रविवार को सुबह से शाम तक 3.50 घंटे बिजली गायब रही। शनिवार रात 12 बजे से लेकर रविवार को शाम छह बजे तक अनगिनत बार विद्युत कटौती हुई। रात में तो एक-एक घंटे पर लगातार विद्युत कटौती से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। चौबेपुर क्षेत्र में दिन में चार-पांच बार 10-10 मिनट के लिए बिजली कटी थी।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Published: Mon, 17 Jun 2024 03:57 PM (IST)Updated: Mon, 17 Jun 2024 03:57 PM (IST)
वाराणसी में गर्मी से हाहाकार, 804 मेगावाट पहुंचा बिजली भार

संवाद सहयोगी, आजमगढ़। विद्युत सेवा अभियान के तहत रविवार को विद्युत वितरण खंड प्रथम के मड़या मोहल्ले में अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 25 उपभोक्ताओं के कनेक्शन की चेकिंग की गई।

चोरी से बिजली का उपभोग करते छह लोग पकड़े गए, जिनके विरुद्ध केस दर्ज कर लगभग छह लाख, 50 हजार जुर्माना निर्धारित किया गया। दो उपभोक्ताओं का अधिभार बढ़ाया गया। अभियान में एक्सईएन विद्युत वितरण मंडल प्रथम रवि कुमार अग्रवाल, एसडीओ टाउन प्रथम संदीप कुमार प्रजापति, अवर अभियंता अनंत श्रीवास्तव सहित अन्य विद्युतकर्मी थे।

वाराणसी में गर्मी से हाहाकार, 804 मेगावाट पहुंचा बिजली भार

जागरण संवाददाता, वाराणसी। इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है कि पंखे वाले कूलर व कूलर वाले एसी लगा रहे हैं। एसी बेचने वाले प्रतिष्ठानों व मरम्मत करने वालों के यहां खूब भीड़ हो रही है। साथ ही शहर में नित नए प्रतिष्ठान, औद्योगिक इकाइयां खुल रही हैं, जिसमें धड़ल्ले से एसी लगाए जा रहे हैं। यही कारण कि बिजली का लोड नित नया रिकार्ड बना रहा है। शनिवार की रात को जिले का बिजली भार 804 मेगावाट तक पहुंच गया था। पहले जून माह में विद्युत भार लगभग 600 मेगावाट के आसपास ही रहता था। ऐसे में अगर यही हाल रहा तो बरसात के समय लोड 900 मेगावाट तक भी पहुंच सकता है।

भीषण गर्मी के कारण सभी ट्रांसफार्मर, पोल, तार व अन्य बिजली के उपकरण भी गर्म हो जा रहे हैं। इसके कारण लोकल फाल्ट भी हो रहा है। तीन-चार घंटे में 10-15 मिनट के लिए शटडाउन लेना पड़ रहा है। पन्नालाल पार्क उपकेंद्र से रात 9.30 बजे से बिजली गुल हो गई थी।

जेई का सीयूजी नंबर उठ ही नहीं रहा था। लगभग 12 बजे आपूर्ति सामान्य हो पाई। इसके साथ ही नगवां व सप्तम खंड क्षेत्र में भी ओवरलोड के कारण बिजली बार-बार कटती रही। इसके अलावा शिवपुर, इन्द्रपुर के कोहरान बस्ती में कटौती ठीक होने के बाद भी लो-वोल्टेज की समस्या आ रही थी।

इसे भी पढ़ें: बीच सड़क यातायात सिपाही की गुंडई, कार सवार पर बरसाए थप्पड़; देखें VIRAL VIDEO


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.