Move to Jagran APP

कुलपति ने निर्माणाधीन राज्य विश्वविद्यालय की परखी गुणवत्ता

जागरण संवाददाता आजमगढ़ मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की महत्वाकांक्षी परियोजनाओें में शामिल

By JagranEdited By: Updated: Wed, 08 Jun 2022 09:26 PM (IST)
Hero Image
कुलपति ने निर्माणाधीन राज्य विश्वविद्यालय की परखी गुणवत्ता

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ की महत्वाकांक्षी परियोजनाओें में शामिल महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण तहसील सदर के आजमबांध गांव में चल रहा है। बुधवार को राज्य विश्वविद्यालय के प्रथम कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार शर्मा ने निर्माण कार्याें की प्रगति की जानकारी ली।

कुलपति को विश्वविद्यालय परिसर को गाजीपुर मार्ग से जोड़ने के लिए कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग खंड-5 के अधिशासी अभियंता इंजीनियर विजय कुमार सिंह ने अवगत कराया कि गाजीपुर मार्ग से जोड़ने के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है, जो अगली कार्रवाई के लिए प्रेषित है। राज्य विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार वीपी कौशल एवं वित्त अधिकारी विजय कुमार सिंह ने विश्वविद्यालय निर्माण कार्यों का सत्यापन किया और गुणवत्ता को जांचा परखा। परामर्शी संस्था डिजाइन एसोसिएट के प्रोजेक्ट इंजीनियर अभिनव मिश्रा व सुशील कुमार ने भवनों के प्लिथ स्तर एवं गुणवत्ता के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई। कार्यदायी संस्था मेसर्स आरकान पावर इंफ्रा पावर लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक उमाकांत प्रसाद ने आश्वासन दिया कि 30 जून तक नींव स्तर तक का कार्य पूर्ण हो जाएगा। सहायक अभियंता लोक निर्माण खंड-5 मुकेश झा आदि थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।