योगी सरकार के मंत्री का बड़ा दावा, SC-ST में शामिल हो सकती है राजभर जाति; यूपी के 17 जिलों में हो चुका सर्वे
लोकसभा चुनाव के बाद एक दिवसीय जनपद भ्रमण के समय रविवार को पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने राजभर जाति को एससी-एसटी में शामिल होने की बात पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के 17 जिलों में सर्वे का कार्य पूरा कराया चुका है। सूची संबंधित शोध संस्थान को भेज दी गई है। इसे कानून बनाकर पारित करने में समय लगेगा। यह लंबी प्रक्रिया है।
संवाद सहयोगी, आजमगढ़। लोकसभा चुनाव के बाद एक दिवसीय जनपद भ्रमण के समय रविवार को पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने राजभर जाति को एससी-एसटी में शामिल होने की बात पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के 17 जिलों में सर्वे का कार्य पूरा कराया चुका है। सूची संबंधित शोध संस्थान को भेज दी गई है। इसे कानून बनाकर पारित करने में समय लगेगा। यह लंबी प्रक्रिया है।
मंत्री ने कहा कि मैं तो बहुत पहले से लगा हूं लेकिन जितना लोग आज व्याकुल हैं, उतना पहले होते को कब का यह कानून बन गया होता।
पंचायत राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने यह बातें विधानसभा अतरौलिया के ब्लॉक अतरौलिया के एदिलपुर व सेनपुर के बाद अहरौला के लेदौरा में विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। ग्रामीण चौपाल से पहले सेनपुर प्रेस-प्रतिनिधियों से वार्ता में कहीं।
कैबिनेट मंत्री ने केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को बखान किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि ‘सरकार चले गांव की ओर’। इसके तहत सभी मंत्री किसी ने किसी जिले के गांवों में जा रहे हैं। विकास कार्यों का भौतिक निरीक्षण कर अधिकारी से जानकारी लेने के बाद चौपाल के माध्यम जनता को योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: 'यह दारोगा मुख्यमंत्री की हत्या कर देगा', पोस्ट से मचा हड़कंप; खुफिया तंत्र एक्टिव हुआ तो खुल गया पूरा राज!
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।