आयुष्मान भारत योजना से जुड़ेंगे UP के इस जिले के 45 पीएचसी, कार्ड धारक ले सकेंगे पांच लाख तक मुफ्त इलाज की सुविधा
Ayushman Bharat Yojana प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में 2011 की आर्थिक जनगणना की सूची में शामिल परिवारों को पात्रता श्रेणी में शामिल किया गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत बने गोल्डन कार्ड धारकों को निशुल्क चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने के पहले चरण में मेडिकल कालेज जिला एवं महिला अस्पताल को जोड़ा गया था। इसके बाद जिले भर में 12 निजी अस्पतालों को योजना में शामिल किया गया।
जागरण संवाददाता, बदायूं। Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त इलाज का लाभ दिया जा सके। इसके लिए अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्राें को भी इस योजना के दायरे में लाया जा रहा है।
जिले की सभी पीएचसी में आयुष्मान कार्ड धारकों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए सभी पीएचसी को अपग्रेड किया जा रहा है। अभी तक यह सुविधा मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल और सारी सीएचसी पर थी।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में 2011 की आर्थिक जनगणना की सूची में शामिल परिवारों को पात्रता श्रेणी में शामिल किया गया। आयुष्मान भारत योजना के तहत बने गोल्डन कार्ड धारकों को निशुल्क चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने के पहले चरण में मेडिकल कालेज, जिला एवं महिला अस्पताल को जोड़ा गया था। इसके बाद जिले भर में 12 निजी अस्पतालों को योजना में शामिल किया गया।
एक वर्ष पूर्व जिले के समस्त 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को योजना में शामिल किया गया। वहीं, योजना पात्र लाभार्थियों की बीमारियों में काफी सहायक साबित हो रही है। योजना में अभी तक जिले भर के 30 अस्पताल जुड़े हुए हैं। अब लाभार्थियों की संख्या को देखते हुए सारी पीएचसी को भी इस योजना से जोड़ा जा रहा है। इसलिए पीएचसी को अपग्रेड किए जाने का काम चल रहा है। जल्द ही जिले की सारी पीएचसी में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का मुफ्त इलाज होने लगेगा।
आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक सुमित कुमार ने बताया कि प्रत्येक सरकारी अस्पताल में निशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। लाभार्थी नजदीक के अस्पताल में अपना आधार कार्ड और मोबाइल नंबर साथ ले जाए। अगर वह पात्रता सूची में है तो उसका आयुष्मान कार्ड जारी हो जाएगा। उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अब्दुल सलाम के अनुसार, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत अब तक मेडिकल कालेज, जिला अस्पताल और सीएचसी को जोड़ा गया था। 12 निजी अस्पताल भी इस श्रेणी में शामिल हैं। अब योजना के दायरे में पीएचसी भी शामिल होंगी। जिससे कि हर पात्र लाभार्थी को मुफ्त इलाज का लाभ पाने में कोई कठिनाई न हो। उनको समय पर उचित उपचार मिल सके, यही विभाग की प्राथमिकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- 242760 परिवार हैं योजना में शामिल
- 1096174 सदस्यों के बनने हैं आयुष्मान कार्ड
- 641415 सदस्यों के बन चुके आयुष्मान कार्ड