बता दें कि करिश्मा का आरोप है कि उसी दौरान बैरक में बंद साहिल ने उसे देख धमकी देना शुरू कर दिया। उसने बैरक से ही चिल्ला कर कहा कि चिंता न कर जब जेल से छूटकर आऊंगा तो चुन-चुन कर सबको मारूंगा। यह सुनकर करिश्मा ने भी जवाब दिया था लेकिन बाद में पुलिस कर्मियों ने करिश्मा को घर भेज दिया।
जागरण संवाददाता, बदायूं। सट्टेबाजों से मुचैटा लेने वाली करिश्मा जब यह जानने कोतवाली पहुंची कि उसके भाई के हत्यारोपित पकड़े गए या नहीं, तो उसे एक आरोपित ने कोतवाली की बैरक से धमकी दे डाली। कोतवाली की बैरक में बंद आरोपित साहिल करिश्मा को देख कर चिल्ला कर बोला जेल से बाहर आकर तुम सबको चुन-चुन कर मारूंगा। करिश्मा का आरोप है कि जब तक आरोपित कोतवाली में रहा पुलिस उसकी आवभगत करती रही।
जेल भिजवाया तो पीट-पीट कर हत्या कर दी
सट्टेबाज हरिओम को जेल भिजवाने की रंजिश में उसके परिवार के लोगों ने मिलकर पड़ोस में रहने वाले दिवाकर की पीट-पीट कर सरेराह हत्या कर दी थी। इस मामले में पांच नामजद और चार अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई थी। इसमें से पुलिस ने साहिल और जयश्री को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।
इससे पहले दिवाकर की बहन करिश्मा यह जानने के लिए कोतवाली पहुंची कि कितने आरोपित पकड़े गए हैं। जहां उसने देखा कि बैरक में आरोपित साहिल, जयश्री, आरोपित कोमल का पति, एक अन्य महिला बंद थी। यह देख वह पुलिस कर्मियों से पूछ रही थी कि अन्य लोगों को कब पकड़ा जाएगा।
चिंता ना कर- जब जेल से छूटकर आऊंगा तो मारुंगा
करिश्मा का आरोप है कि उसी दौरान बैरक में बंद साहिल ने उसे देख धमकी देना शुरू कर दिया। उसने बैरक से ही चिल्ला कर कहा कि चिंता न कर जब जेल से छूटकर आऊंगा तो चुन-चुन कर सबको मारूंगा। यह सुनकर करिश्मा ने भी जवाब दिया था, लेकिन बाद में पुलिस कर्मियों ने करिश्मा को घर भेज दिया। इस संबंध में कोतवाली इंस्पेक्टर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है, लेकिन यह पता चला कि करिश्मा आई थी, वह पुलिस कर्मियों से उल्टा सीधा बोल रही थी।
इंस्पेक्टर ने बताया कि इस मामले में जो कोमल नाम की महिला आरोपित है वह उसके घर भी गई थी। वहां भी लोगों को उल्टा सीधा कह कर आई है। अब कोतवाली में कोई मुजरिम बंद होगा तो उसे खाना पीना कराना तो पुलिस की जिम्मेदारी का हिस्सा है।
खून के निशान मिटाए, डंडे नाले में फेंके
करिश्मा ने बताया कि उसके भाई के साथ मारपीट करने वाले लोगों को डंडे देने वाली कोमल थी। उसने ही सड़क पर पड़े खून पर मिट्टी डाली थी। इसके अलावा उसने ही डंडों को नाले में फेंका था। करिश्मा का आरोप है कि पुलिस शेष आरोपितों को पकड़ने में भी हीलाहवाली कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।