Lok Sabha Election: इस सीट पर मैदान में भाजपा-सपा के दिग्गज, मायावती को अभी कद्दावर नेता का इंतजार!, सियासी गणित समझ रही बसपा
Lok Sabha Election Badaun Seat मैदान में कूदे भाजपा सपा के दिग्गज बसपा का टिकट अटका। मजबूत मुस्लिम उम्मीदवार उतारने की बात कह रहे पार्टी के जिम्मेदार। सपा का टिकट बदलने से भाजपा को भी ठिठकना पड़ा काफी इंतजार के बाद सांसद डा.संघमित्रा का टिकट काटकर क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है। अब बसपा के प्रत्याशी की घाेषणा का इंतजार है।
जागरण संवाददाता, बदायूं। संसदीय सीट बदायूं पर बसपा ने अभी तक जीत तो दर्ज नहीं कर सकी है, लेकिन चुनाव में अपना दमखम जरूर दिखाती आ रही है। भाजपा और सपा ने तो अपने पत्ते खोल दिए हैं। उनके महारथी चुनावी समर में कूद चुके हैं, लेकिन बसपा का टिकट अटक गया है।
मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारने की कोशिश में जुटी पार्टी की अब तक दमदार उम्मीदवार की तलाश पूरी नहीं हो सकी है। दावा तो किया जा रहा है कि टिकट लगभग फाइनल हो चुका है, लेकिन दो दिन बाद ही स्थिति साफ होगी।
सपा ने सबसे पहले किया प्रत्याशी घाेषित
टिकट वितरण के मामले में इस बार सपा सबसे आगे रही है। पहले दो बार यहां से सांसद रह चुके धर्मेंद्र यादव का टिकट घोषित कर दिया था। उन्होंने चुनाव अभियान भी शुरू कर दिया था, लेकिन विपक्षी दलों के टिकट घोषित होने से पहले ही टिकट बदल दिया। इनकी जगह राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव को मैदान में उतार दिया। वजह, पार्टी के भीतर गुटबंदी मानी जा रही है।Read Also: मथुरा का सियासी रण हुआ रोचक, हेमा मालिनी के खिलाफ कांग्रेस ने ओलंपिक मेडल विजेता विजेंद्र सिंह पर लगाया दांवभाजपा का टिकट घोषित होने के पहले बसपा के जिम्मेदार कह रहे थे कि भाजपा के टिकट का इंतजार किया जा रहा है, उसके तत्काल बाद पार्टी टिकट घोषित कर देगी, लेकिन भाजपा का टिकट घोषित हुए पांच दिन गुजर जाने के बाद भी पार्टी असमंजस की स्थिति में है।
लोकसभा चुनाव के शेड्यूल पार्टी के पदाधिकारी इतना तो कह रहे हैं कि मजबूत मुस्लिम उम्मीदवार को मैदान में उतारा जाएगा, लेकिन कब तक इसका कोई सटीक जवाब देने की स्थिति में नहीं दिख रहे। माना जा रहा है कि दो दिन बसपा भी अपने पत्ते खोल देगी।Read Also: Varun Gandhi का टिकट कटा, तो ये क्या बोल गए राज्यमंत्री संजय गंगवार, गांधी परिवार पर एक बार फिर बोला हमला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।