Badaun News : जिला अस्पताल की मशीन ठीक तो डाक्टर हो गए बीमार, गर्भवती महिलाएं हो रहीं परेशान
वहीं गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए भटकना पड़ रहा है। बताया जा रहा कि जिला अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन ठीक हो गई है। लेकिन अल्ट्रासाउंड करने वाले डाक्टर वायरल बुखार की चपेट में आ गये हैं। जिस कारण वह अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे मशीन के ठीक हाेने पर भी मरीजों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।
जासं, बदायूं : ढ़ेड माह बाद जिला अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन ठीक हुई तो अल्ट्रासाउंड करने वाले डाक्टर बीमार हो गए। वहीं महिला की अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन दूसरे दिन भी खराब रही। अल्ट्रासाउंड मशीन खराब होने की सीधी चोट मरीजों की जेब पर पड़ रही है। हाल यह है कि मरीजों को एक अल्ट्रासाउंड कराने के लिए पांच सौ से आठ सौ रुपये निजी सेंटर को देना पड़ रहे हैं।
डॉक्टर आए वायरल की चपेट में
वहीं गर्भवती महिलाओं को जांच के लिए भटकना पड़ रहा है। बताया जा रहा कि जिला अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन ठीक हो गई है। लेकिन अल्ट्रासाउंड करने वाले डाक्टर वायरल बुखार की चपेट में आ गये हैं। जिस कारण वह अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं। इससे मशीन के ठीक हाेने पर भी मरीजों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। मरीज मजबूरी में प्राइवेट सेेंटरों पर अल्ट्रासाउंड करा रहे हैं।
दो दिन से जिला महिला अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन खराब पड़ी है। बताया जा रहा है कि मशीन का प्रिंटर खराब हो जाने के कारण अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट नहीं निकल पा रही है। जिसकी सूचना कार्यदायी संस्था को दी गई है। लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी कार्यदायी संस्था का कोई कर्मचारी अस्पताल नहीं पहुंचा है।
अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा पर ताला लगने पर गर्भवती महिलाएं परेशान हैं। मजबूरी में प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर अपना अल्ट्रासाउंड करा रही हैं। प्राइवेट सेंटरों पर एक अल्ट्रासाउंड के पांच सौ रुपये से आठ सौ रुपये देने पड़ रहे हैं। अस्पताल से दर्जनों महिलाएं वापस लौट गई।
वहीं जिला अस्पताल की बात करें तो यहां की अल्ट्रासाउंड मशीन पिछले ढ़ेड माह से खराब पड़ी थी। मरीजों ने मशीन ठीक होने और मुफ्त अल्ट्रासाउंड कराने की उम्मीद ही छोड़ दी थी। ढ़ेड माह बाद जिला अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन ठीक हो सकी। लेकिन मशीन ठीक होते ही अल्ट्रासाउंड करने वाले डाक्टर वायरल बुखार की चपेट में आ गए। जिससे दो दिन से वह अस्पताल नहीं पहुंच सके। मशीन ठीक होने के बाद भी बंद पड़ी है। गांव देहात से अल्ट्रासाउंड कराने जिला अस्पताल पहुंच रहे मरीज परेशान होकर वापस लौट गए।
मशीन ठीक करने का काम कार्यदायी संस्था का था। मशीन में बड़ी खराबी होने पर देरी लगी। अब मशीन ठीक हो गई है। लेकिन दो दिनों से अल्ट्रासाउंड करने वाले डाक्टर की तबीयत खराब हो गई है। जिस वजह से वह छुट्टी पर है।- डा. कप्तान सिंह, सीएमएस जिला अस्पताल
मरीजाें की बात
--
-
डाक्टर ने कहा है कि अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट देखकर दवा दी जाएगी। लेकिन अस्पताल में कई दिनों से अल्ट्रासाउंड मशीन खराब पड़ी है। जिस कारण अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाया है।
- जगमोहन
पिछले कई दिनों से अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं। डाक्टर अल्ट्रासाउंड मशीन खराब है कहकर वापस कर देते हैं। बाहर कराने के लिए पैसे नहीं हैं।- ममता
महिला अस्पताल में दो दिन से मशीन खराब है। अल्ट्रासाउंड कराने गांव से आना पड़ रहा है। तबीयत भी खराब है और रोज रोज गांव से आने में परेशानी होती है।- लक्ष्मी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।