Move to Jagran APP

बीच-बचाव कराना पड़ा भारी: दो सगे भाईयों का हो रहा था विवाद, समझाने गया युवक तो सब हो गए एक साथ; पीटकर कर दी हत्या

Badaun News शराब के नशे में लड़ रहे दो सगे भाई और पिता को टोकना एक युवक पर भारी पड़ गया। आपस में लड़ रहे तीनों को जब युवक ने टोका वह उस पर ही टूट पड़े। पीट पीटकर मरणासन्न कर दिया। मरा हुआ समझा कर फरार हो गए। स्वजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Wed, 25 Oct 2023 09:01 AM (IST)
Hero Image
दो सगे भाईयों का हो रहा था विवाद, समझाने गया युवक तो सब हो गए एक साथ
जागरण संवाददाता, बदायूं। शराब के नशे में लड़ रहे दो सगे भाई और पिता को टोकना एक युवक पर भारी पड़ गया। आपस में लड़ रहे तीनों को जब युवक ने टोका वह उस पर ही टूट पड़े। पीट पीटकर मरणासन्न कर दिया। मरा हुआ समझा कर फरार हो गए। स्वजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे। जहां से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

पिता पुत्रों के खिलाफ मारपीट के मामले में दर्ज प्राथमिकी को ही पुलिस अब हत्या की धाराओं में तरमीम किया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है। मामला कादरचौक थाना क्षेत्र के गांव मोहन नगला का है।

बाप और भाईयों का हो रहा था विवाद

गांव निवासी नेम सिंह और उसके बेटे पुष्पेंद्र और धर्मवीर सोमवार देर शाम आपस में झगड़ा कर रहे थे। तीनों शराब के नशे में थे और जमकर गाली गलौज कर रहे थे। इसी दौरान गांव निवासी हुकुम सिंह का बेटा सिद्धार्थ वहां से गुजरा तो उसने पुष्पेंद्र से कहाकि आपस का झगड़ा कर बैठ कर क्यों नहीं निपटा लेते। सड़क पर क्यों गाली गलौज कर रहे हो। सब बहन बेटियां बाहर खड़ी हैं।

इस पर पुष्पेंद्र और उसका भाई धर्मवीर आपसी झगड़ा भूल कर सिद्धार्थ के साथ गाली गलौज करने लगे। जब उसने विरोध किया तो पुष्पेंद्र ने वहीं रखी लाठी उठाकर उसे पीटना शुरू कर दिया। इसके साथ ही धर्मवीर भी उसे पीटने लगा। चीख पुकार सुनकर उसका पिता नेम सिंह भी आया और उसने भी लाठी डंडे से प्रहार करना शुरू कर दिया।

आरोपित मौके से हो गए फरार

मारपीट के दौरान सिद्धार्थ गंभीर रूप से घायल होकर बेसुध हो गया। आरोपित उसे मृत समझकर वहां से फरार हो गए। सूचना पर सिद्धार्थ के पिता हुकुम सिंह व अन्य स्वजन पहुंचे। उसे सीएचसी कादरचौक ले जाया गया। इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी गांव पहुंच गई।

इसे भी पढ़ें: अमरोहा में कार और ट्रक की भीषण टक्कर, बीजेपी नेता की मौत; कार हुई जलकर खाक

जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने हुकुम सिंह की तहरीर पर मारपीट, धमकाने और चोट पहुंचाने के मामले में नेम सिंह, उसके बेटे धर्मवीर और पुष्पेंद्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली। उधर हालत गंभीर होने पर सिद्धार्थ को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।