Move to Jagran APP

'चार बीयर की बोतल लाओ तब लगाऊंगा रिपोर्ट', लेखपाल छात्र से मांग रहा अनोखी रिश्वत- पीड़ित पहुंचा एसडीएम के पास

तहसील क्षेत्र के गांव बेलाडांडी निवासी सौरभ सिंह ने एसडीएम को सौंपे शिकायती पत्र में कहा है कि उसने अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था। उन्होंने कई बार लेखपाल से प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने को कहा लेकिन वह उसे चक्कर लगवाते रहे। जब उसने जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता बताई तो लेखपाल ने रिपोर्ट लगाने के एवज में चार बीयर लाने की मांग की।

By Raghvendra Chandra Shukla Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 27 Oct 2024 07:54 PM (IST)
Hero Image
लेखपाल पर रिपोर्ट लगाने के एवज में रिश्वत में बीयर लेने का आरोप।
संस, दातागंज। सरकारी कर्मचारियों की रिश्वतखोरी के आए दिन नए नए मामले सामने आते रहते हैं। इसी क्रम में एक छात्र से जाति प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने के एवज में लेखपाल पर रिश्वत में चार बीयर लेने का आरोप लगा है। पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इस अनोखी रिश्वतखोरी का एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। पीड़ित ने एसडीएम से आरोपी पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। 

रिश्वत में चार बीयर की बोतल मांग रहा लेखपाल

तहसील क्षेत्र के गांव बेलाडांडी निवासी सौरभ सिंह ने एसडीएम को सौंपे शिकायती पत्र में कहा है कि उसने अपना जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदन किया था। उन्होंने कई बार लेखपाल से प्रमाण पत्र पर रिपोर्ट लगाने को कहा लेकिन वह उसे चक्कर लगवाते रहे। जब उसने जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता बताई तो लेखपाल ने रिपोर्ट लगाने के एवज में चार बीयर लाने की मांग की।

सौरभ ने छात्र होने का हवाला देते हुए रिश्वत में बीयर देने में असमर्थता जताई तो लेखपाल ने बिना बीयर लिए रिपोर्ट लगाने से इंकार कर दिया। जैसे तैसे व्यवस्था कर सौरव ने लेखपाल को चार बीयर लाकर दीं तब कहीं जाकर उन्होंने रिपोर्ट लगाई। पीड़ित ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

इस संबंध में इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो भी प्रसारित हो रहा है। इसमें शिकायतकर्ता एक कार में चार बीयर रखता हुआ दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही वह कार चला रहे व्यक्ति को लेखपाल कह कर संबोधित कर रहा है और जल्दी रिपोर्ट लगाने की बात कहता है। कार में बैठा व्यक्ति कह रहा है कि कार निकलवाओ। दातागंज एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया मामले में जांच करवाई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

आइजी ने अमरिया थाने का किया निरीक्षण

पीलीभीत : बरेली रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डा. राकेश सिंह ने रविवार को थाना अमरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, बैरक आदि का मुआयना कर थाना प्रभारी को निर्देश दिए। आईजी ने मिशन शक्ति फेज अभियान फेज पांच के अन्तर्गत चलाये जा रहे विभिन्न अभियान, महिला सुरक्षा,सम्मान एवं सशक्तिकरण हेतु स्थापित महिला हेल्पडेस्क के प्रभावी क्रियान्वयन व महिला बीट प्रणाली को मजबूत करने के निर्देश दिए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।