Badaun Double Murder: बदायूं में कैसे हुई दो बच्चों के साथ बर्बरता, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आई हैरान करने वाली बातें
बदायूं में 19 मार्च को दो बच्चों की हत्या कर दी गई थी। बच्चों के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई जिसमें साफ दिख रहा कि हत्यारोपित राक्षसी प्रवृत्ति का था। जिसे जिंदा इंसान को काटने पर जरा भी संकोच नहीं हुआ। पोस्टमर्टम रिपोर्ट के अनुसार आयुष की गर्दन काटने पर 15 सेमी के घाव से श्वांस नली समेत कई नसें पूरी तरह कट गईं।
जागरण संवाददाता, बदायूं। Budaun Murder Case: पोस्टमार्टम रिपोर्ट बता रही कि साजिद ने आयुष व अहान से कैसी बर्बरता की। उसने दो मासूम बच्चों पर ऐसे प्रहार किए, जैसे पशु काटते समय किए जाते हैं। दोनों बालकों की गर्दन आगे और पीछे से भी रेती। आयुष बड़ा था तो उसने बचने के प्रयास भी ज्यादा किए होंगे। इसके चलते साजिद ने उस पर एक-एक कर करीब शरीर के हर हिस्से पर कुल 14 प्रहार किए। वहीं, अहान की गला काटने के बाद सिर्फ एक प्रहार उसके चेहरे पर किया।
गुरुवार को दोनों बच्चों के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, जिसमें साफ दिख रहा कि हत्यारोपित राक्षसी प्रवृत्ति का था। जिसे जिंदा इंसान को काटने पर जरा भी संकोच नहीं हुआ। पोस्टमर्टम रिपोर्ट के अनुसार, आयुष की गर्दन काटने पर 15 सेमी के घाव से श्वांस नली समेत कई नसें पूरी तरह कट गईं।
कंधे की हड्डी तक हो गई क्षतिग्रस्त
इसके अलावा उस पर 13 प्रहार किए गए। इसके अलावा भी आयुष पर 14 प्रहार किए, इनमें कान के पीछे भी गहरा घाव शामिल था, ताकि बचने की गुंजाइश न रहे। गला कटने के बाद भी वह छटपटाया होगा, इसलिए हाथ, कंधे, सीने, कलाई पर दो से सात सेमी गहरे प्रहार किए। दाएं कंधे पर इतनी तेज चाकू मारा कि हड्डी तक क्षतिग्रस्त हो गई। दायीं कलाई पर चार और पांच सेमी के दो जख्म थे, बीच की अंगुली कट गई थी।फर्श और दीवार पर पाए गए थे खून से सनी हथेलियों के निशान
इसी तरह अहान पर दो प्रहार किए गए। इसके बावजूद दोनों बालक बचने के संघर्ष करते रहे। फर्श और दीवार पर उनकी खून से सनी हथेलियों के निशान पाए गए थे।यह भी पढ़ें: Badaun Double Murder: हाथ में कलावा बांधता था दो बच्चों का हत्यारा साजिद, जावेद ने पुलिस को बताई हत्या की वजह
यह भी पढ़ें: Badaun Double Murder : 'मैं जावेद हूं बदायूं वाला, मुझे पुलिस के पास ले चलो' बरेली में पकड़ा गया साजिद का भाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।