Move to Jagran APP

Budaun Murder Case: साथ रहने की जिद्द करने पर प्रेमी ने की थी ज्योति की हत्या, मोबाइल फोन से इस तरह खुला राज

Badaun कासगंज निवासी ज्योति की हत्या उसके प्रेमी मोहम्मदी ने की थी। प्रेमी ने उसे मिलने के लिए बुलाया था लेकिन वह वापस न जाने की जिद पर अड़ गई। इस पर प्रेमी ने पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया।

By Ankit GuptaEdited By: Nirmal PareekUpdated: Thu, 16 Feb 2023 07:53 PM (IST)
Hero Image
ज्योति की हत्या करने वाला आरोपित बदायूं पुलिस की गिरफ्त में
जागरण संवाददाता, बदायूं : कासगंज के थाना सिकंदरपुर वैश्य के गांव नगला रघी निवासी ज्योति बघेल की हत्या उसके प्रेमी मोहम्मदी निवासी सज्जन उर्फ मारुति देवल ने की थी। वह दोनों कुछ महीने पहले ही संपर्क में आए थे। प्रेमी ने उसे मिलने के लिए बुलाया था, लेकिन वह वापस न जाने की जिद पर अड़ गई। इस पर प्रेमी ने पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या कर दी और फरार हो गया। शव मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। वारदात स्थल से मिले एक मोबाइल फोन से मामले का राजफाश हुआ। पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तार कर गुरुवार को से जेल भेज दिया।

बिनावर के गांव मोहमदी में चार दिन पहले मिला था ज्योति का शव

बीते सोमवार यानि 13 फरवरी को बिनावर थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदी के जंगल में एक महिला का शव मिला था। उसके शव के पास से एक आधार कार्ड और एक मोबाइल मिला था। आधार कार्ड के जरिए महिला की शिनाख्त कासगंज जिले के थाना सिकंदरपुर वैश्य के गांव नगला रघी निवासी ज्योति बघेल के रूप में की गई थी। स्वजन को जानकारी देने पर उसके ससुर चंद्रपाल समेत अन्य स्वजन बिनावर थाने पहुंचे। उन्होंने बताया कि ज्योति दवा लेने की बात कहकर 11 फरवरी को निकली थी। उसके लापता होने के बाद सिकंदरपुर वैश्य थाने में गुमशुदगी भी दर्ज कराई है। शव का पोस्टमार्टम कराया तो उसमें वजनदार वस्तु से सिर पर प्रहार और कई चोट के निशान बताए गए।

घटना स्थल पर मिले मोबाइल फोन से खुला राज

इसके बाद से पुलिस इस मामले की पहली सुलझाने में लगी थी। पुलिस को जो मोबाइल मिला था। सर्विलांस टीम की मदद से जानकारी जुटाई तो पता चला कि ज्योति की अंतिम बातचीत उसी गांव के युवक से हुई है, जहां उसका शव मिला है। नंबर के आधार पर युवक की जानकारी हुई। वह मोहम्मदी निवासी सज्जन उर्फ मारुति देवल था। उसकी तलाश शुरू की गई तो पता चला कि वह गाजियाबाद में है। पुलिस ने जाल बिछाकर उसे बिनावर बुलाया। जहां उसकी गिरफ्तारी कर पूछताछ की गई तो वह टूट गया। उसने जुर्म कुबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर लोहे की राड, खून लगा अंगोछा, काटे गए बाल आदि बरामद किए हैं।

भयावहता की पार की हद

जब ज्योति का शव मिला तो उसके सिर पर बाल नहीं थे। आवारा कुत्तों ने उसके चेहरे को नोच डाला था। आरोपित सज्जन ने बताया कि पहचान छिपाने के लिए उसने बाल काट दिए थे। उसे मालूम था कि खून देखकर आवारा कुत्ते आदि आएंगे और चेहरा आदि नोच लेंगे। इसके चलते हत्या करने के बाद उसने चेहरे पर ब्लेड से कई जगह काट दिया था।

रांग नंबर से शुरू हुआ प्रेम

ज्योति जो खुद तीन बच्चों की मां थी। उसका सबसे छोटा बच्चा सिर्फ दो माह है। सज्जन के अनुसार उसकी ज्योति से बातचीत एक रांग नंबर से शुरू हुई। उसने कॉल किया जो ज्योति के मोबाइल पर लग गया। पहली बार उसने 29 दिसंबर को कॉल किया था। इसके बाद धीरे धीरे दोनों की बातचीत शुरू हो गई। दो फरवरी से उसकी लगातार बात हो रही थी। इसी दौरान उसने मिलने के लिए ज्योति को गांव बुलाया। वह फोन पर उसे रास्ता बताता रहा। पहले बिनावर तक बुलाया। इसके बाद बिनावर से ई रिक्शा के जरिए गांव तक बुलाया। वहीं जब वह वापस जाने को तैयार नहीं हुई तो उसकी हत्या कर दी।

अवैध संबंध रखना चाहता था सज्जन

सज्जन उर्फ मारुति देवल चाहता था कि ज्योति उसके साथ अवैध संबंध रखे। लेकिन वह उसे अपने साथ रखना नहीं चाहता था। वह चाहता था कि वह जब बुलाए तो ज्योति आ जाए। लेकिन ज्योति इसके लिए तैयार नहीं थी। उसने हत्या से पहले संबंध बनाने की बात से इन्कार किया है। लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद स्लाइड तैयार कराई थी। उसमें अगर संबंध बनाने की कोई बात सामने आती है तो पुलिस धारा बढ़ाकर आगे की कार्रवाई करेगी।

बिनावर के गांव मोहम्मदी में मिले महिला के शव का राजफाश हो गया है। महिला की हत्या उसके प्रेमी ने की थी। वह अवैध संबंध रखना चाहता था। जबकि महिला वापस घर नहीं जाना चाहती थी। इसके चलते ही प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

- डा. ओपी सिंह, एसएसपी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।