Badaun Car Fire: दिल्ली हाईवे पर चलती कार में आई बदबू, बोनट खोला तो धू-धू कर जलने लगी गाड़ी, बाल-बाल बचे युवक
बदायूं-दिल्ली हाईवे पर शनिवार सुबह एक चलती कार में आग लग गई। शाहजहांपुर के अंकुल सिंह और उनके ममेरे भाई शिवम बाल-बाल बचे जब मुजरिया थाना क्षेत्र में उनकी कार में आग लग गई। दुर्गंध आने पर उन्होंने कार रोकी और बोनट खोलते ही आग लग गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची लेकिन कार पूरी तरह जल चुकी थी।

जागरण संवाददाता, बदायूं। बदायूं-दिल्ली हाईवे पर शनिवार सुबह एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिसमें सवार दो लोग बाल बाल बच गए लेकिन उनकी कार आग का गोला बन गई।
शाहजहांपुर जिले के गांव कटैया उस्मानपुर निवासी अंकुल सिंह और उनके ममेरे भाई शिवम शनिवार सुबह अपनी कार से नोएडा जा रहे थे।
कार से जलने की बदबू आते ही उतरे थे युवक
बताया जा रहा है कि उनके कार मुजरिया थाना क्षेत्र में बसावनपुर और सबदलपुर गांव के बीच पहुंची थी। तभी उन्हें अचानक कार से कुछ जलने की दुर्गंध आती महसूस हुई। उन्होंने तुरंत अपनी कार को हाईवे किनारे रोक लिया। जैसे ही उन्होंने नीचे उतरकर उसका बोनट खोला किया वह आग का गोला बन गई। इससे दोनों भाई डर गए और दूर जाकर खड़े हो गए।
दमकल की गाड़ी आने तक जल चुकी थी कार
उन्होंने तुरंत थाना पुलिस को सूचना दी, जिससे पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच गई लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। इस हादसे में दोनों भाई सुरक्षित बच बए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।