Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badaun Car Fire: दिल्ली हाईवे पर चलती कार में आई बदबू, बोनट खोला तो धू-धू कर जलने लगी गाड़ी, बाल-बाल बचे युवक

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 12:51 PM (IST)

    बदायूं-दिल्ली हाईवे पर शनिवार सुबह एक चलती कार में आग लग गई। शाहजहांपुर के अंकुल सिंह और उनके ममेरे भाई शिवम बाल-बाल बचे जब मुजरिया थाना क्षेत्र में उनकी कार में आग लग गई। दुर्गंध आने पर उन्होंने कार रोकी और बोनट खोलते ही आग लग गई। पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंची लेकिन कार पूरी तरह जल चुकी थी।

    Hero Image
    बदायूं-दिल्ली हाईवे पर जलती कार से उठता धुआं।

    जागरण संवाददाता, बदायूं। बदायूं-दिल्ली हाईवे पर शनिवार सुबह एक चलती कार में अचानक आग लग गई, जिसमें सवार दो लोग बाल बाल बच गए लेकिन उनकी कार आग का गोला बन गई।

    शाहजहांपुर जिले के गांव कटैया उस्मानपुर निवासी अंकुल सिंह और उनके ममेरे भाई शिवम शनिवार सुबह अपनी कार से नोएडा जा रहे थे।

    कार से जलने की बदबू आते ही उतरे थे युवक

    बताया जा रहा है कि उनके कार मुजरिया थाना क्षेत्र में बसावनपुर और सबदलपुर गांव के बीच पहुंची थी। तभी उन्हें अचानक कार से कुछ जलने की दुर्गंध आती महसूस हुई। उन्होंने तुरंत अपनी कार को हाईवे किनारे रोक लिया। जैसे ही उन्होंने नीचे उतरकर उसका बोनट खोला किया वह आग का गोला बन गई। इससे दोनों भाई डर गए और दूर जाकर खड़े हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमकल की गाड़ी आने तक जल चुकी थी कार

    उन्होंने तुरंत थाना पुलिस को सूचना दी, जिससे पुलिस और फायर ब्रिगेड पहुंच गई लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी। इस हादसे में दोनों भाई सुरक्षित बच बए। 

    comedy show banner