धार्मिक स्थल में तोड़फोड़, उघैती में तनाव
नवरात्र के आखिरी दिन खुराफाती तत्वों ने उघैती की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की। रविवार की देर रात धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की।
By JagranEdited By: Updated: Mon, 07 Oct 2019 05:52 PM (IST)
फोटो 8 बीडीएन 52 से 54 तक - ग्रामीणों का गुस्सा भड़कने पर अफसर ने किया मुआयना
- कार्रवाई का दिया आश्वासन, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा संसू, उघैती (बदायूं) : नवरात्र के आखिरी दिन खुराफाती तत्वों ने उघैती की फिजा बिगाड़ने की कोशिश की। रविवार की देर रात धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ की। सोमवार सुबह जब लोगों को इसकी भनक लगी तो इलाके में तनाव बढ़ गया। आनन-फानन में थाना पुलिस समेत सीओ बिल्सी संजय रेड्डी मौके पर पहुंचे। खुराफाती तत्वों को चिह्नित कर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश देकर लोगों का गुस्सा शांत कराया। वहीं, उघैती निवासी परषोत्तम पुत्र रमाराम ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। ग्रामीणों के अनुसार रविवार शाम तक धार्मिक स्थल में सभी मूर्तियां ठीकठाक थीं। रात को पूजा-अर्चना करने के बाद लोग चले गए। सुबह आराधना को पहुंचे तो धर्मस्थल क्षतिग्रस्त था। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। कुछ देर बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने खुराफातियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई। आंदोलन की चेतावनी दी। सीओ बिल्सी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की वीडियोग्राफी कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। सीओ के आश्वासन पर लोग मान गए। बाद में एसपी देहात डॉ.एसपी सिंह और एसडीएम भी मौके पर पहुंचे। मंदिर का जायजा लिया। वर्जन :: उघैती में शिव मंदिर में मूर्ति क्षतिग्रस्त की गई है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। खुराफाती तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है। जल्द ही उनको पकड़कर जेल भेजा जाएगा। - डॉ. एसपी सिंह, एसपी देहात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।