UP Weather: बदायूं में मौसम का बदलाव दिखा, घने कोहरे की चादर में लिपटा जिला; कम दृश्यता के बीच गुजरी पैसेंजर ट्रेन
बदायूं में मौसम ने करवट बदली है। सुबह के समय घना कोहरा छा रहा है जिससे दृश्यता काफी कम हो गई है। रात का तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस गिरकर 17-19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। दिन में भी यही स्थिति है। ग्रामीण इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छा रहा है। सड़कों पर दृश्यता कम होने से वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।
जागरण संवाददाता, बदायूं। मौसम में परिवर्तन का असर दिखाई देने लगा है। सुबह के समय अचानक से आए कोहरा से दृश्यता भी कम हो जा रही है। रात का तापमान जहां पिछले सात दिनों के मुकाबले 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर 17 से 19 डिग्री तक पहुंच गया है वहीं दिन में भी यही स्थिति है।
शहर से सटे ग्रामीणांचल में सुबह के समय कोहरा भी आ रहा है। सुबह 5 से 7:00 बजे के बीच अचानक से तेज कोहरे से सड़क पर दृश्यता भी कम हो जा रही है।
घने कोहरे के कारण पैसेंजर ट्रेन के चालक धीमी रफ्तार से निकले
सोमवार की सुबह बदायूं बरेली रेल मार्ग पर जब दबतोरी स्टेशन पर पैसेंजर ट्रेन पहुंची तो यहां कोहरा ही दिखा। चालक भी लाइट जलाकर ही ट्रेन को चलाता हुआ दिखा। स्टेशन पर तो दृश्यता 10 से 30 मी ही थी।अन्य इलाकों में सड़कों पर कोहरा दिखा, लेकिन 7:30 से 8:00 तक यहां पूरी तरह साफ हो गया। यह स्थिति प्रतिदिन की हो गई है। मौसम विज्ञानियों की माने तो तापमान में गिरावट जारी है और अगले 7 से 8 दिन में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।