ग्राम प्रधान पर DM ने कस दी लगाम, कागजों में कर दी यह कार्रवाई- प्रधान से छीन लिया...
प्रधान ज्योति और सचिव अवधेश कुमार द्वारा कंसल्टिंग इंजीनियर सपन कुमार के साथ मिलीभगत कर 13.33 लाख रुपये का गबन करने की पुष्टि हुई। जांच कर अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को डीएम ने प्रधान की वित्तीय पावर को सीज कर दिया है। साथ ही पंचायत सचिव अवधेश कुमार को निलंबित करने के आदेश जिला विकास अधिकारी को दिए हैं।
जागरण संवाददाता, बदायूं: ब्लाक आसफपुर की ग्राम पंचायत सीकरी के प्रधान के वित्तीय अधिकार डीएम ने सीज कर दिए हैं। गांव में रिसोर्स रिकवर सेंटर के निर्माण को मिली धनराशि का दुरुपयोग करने के मामले में यह कार्रवाई हुई है। इसके साथ ही डीएम ने पंचायत सचिव को निलंबित करने के आदेश जिला विकास अधिकारी श्वेतांक पांडे को दिए हैं।
जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने विगत दिनों ब्लाक आसफपुर की ग्राम पंचायत सीकरी का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्हें अपशिष्ठ प्रबंधन केंद्र के निर्माण के दौरान अनियमितताएं मिलीं थीं।
निरीक्षण रिपोर्ट डीएम को सौंपने के बाद उनके द्वारा ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ जांच कराने की संस्तुति की गई थी। इसके बाद डीएम ने दो सदस्यीय टीम का गठन कर जांच के आदेश कर दिए।
जांच के दौरान प्रधान ज्योति और सचिव अवधेश कुमार द्वारा कंसल्टिंग इंजीनियर सपन कुमार के साथ मिलीभगत कर 13.33 लाख रुपये का गबन करने की पुष्टि हुई। जांच कर अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट डीएम को सौंपी गई थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए सोमवार को डीएम ने प्रधान की वित्तीय पावर को सीज कर दिया है। साथ ही पंचायत सचिव अवधेश कुमार को निलंबित करने के आदेश जिला विकास अधिकारी को दिए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।