Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ट्रक में लोहे के सामान के बीच छिपाकर रखी गई थी ऐसी चीज, चेक‍िंग में पुल‍िसवालों के उड़े होश

बरेली की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को पिछले कई दिन से मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि बरेली के कुछ तस्कर झारखंड के तस्कर के साथ मिलकर यूपी के जिलों में अफीम सप्लाई कर रहे हैं। इस पर नारकोटिक्स विभाग के दारोगा टीम के साथ इस गिरोह को पकड़ने में जुट गए। लोहे के सामान से भरे ट्रक की जब चेकि‍ंग की गई तो टीम के होश उड़ गए।

By Ankit Gupta Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 18 Mar 2024 07:50 PM (IST)
Hero Image
ट्रक की चेक‍िंग में पुल‍िसवालों के उड़े होश।

जागरण संवाददाता, बदायूं। लोहे के सामान से भरे ट्रक में छिपाकर ले जाई जा रही अफीम को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स बरेली की टीम ने पकड़ लिया। ट्रक के साथ चल रही एक कार से भी अफीम बरामद हुई है।

टीम ने कुल पांच तस्करों को पकड़ा है। उनके पास से 12 किलो अफीम बरामद हुई। वह लोग झारखंड के आदिवासी क्षेत्र से अफीम लाकर यूपी के अलग अलग जिलों व पंजाब में इसकी सप्लाई करते थे। पकड़े गए तस्करों में चार बरेली के और एक झारखंड का रहने वाला है।  

ग‍िरोश की तलाश में थी टीम  

बरेली की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को पिछले कई दिन से मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि बरेली के कुछ तस्कर झारखंड के तस्कर के साथ मिलकर यूपी के जिलों में अफीम सप्लाई कर रहे हैं। इस पर नारकोटिक्स विभाग के दारोगा विकास यादव अपनी टीम के साथ इस गिरोह को पकड़ने में जुट गए। उनके साथ नारकोटिक्स विभाग लखनऊ की सर्विलांस टीम भी काम कर रही थी।

सर्विलांस टीम के जरिए मिली सूचना पर एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स बरेली की टीम ने बिनावर थाना पुलिस से संपर्क किया। जैसे ही तस्करों की लोकेशन ट्रेस हुई पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की टीम ने घेराबंदी कर दी और बिनावर के भमोरा रोड पर स्थित शनिदेव मंदिर के पास उन्हें एक ट्रक और एक कार समेत पकड़ लिया। पुलिस ने कार से चार और ट्रक से एक तस्कर को पकड़ लिया।

लोहे के सामान के बीच थी अफीम और दो लाख कैश  

ट्रक की चेकिंग करने पर उसमें लोहे के सामान के बीच चार किलो अफीम और 2.36 लाख रुपए बरामद हुए, जबकि कार से आठ किलो अफीम मिली है। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम झारखंड के जिला व थाना लातेहर गांव तरबाडी निवासी मो. शमीम अंसारी, बरेली के भमोरा निवासी शमशुल, विकास राजपूत, सिरौली के गांव बरसेर सिकंदरपुर निवासी वीरेंद्र पाल, बिसारतगंज के गांव मझगवां निवासी साजिद हुसैन बताए।

मो. शमीम ने बताया कि वह ट्रक का चालक और मालिक दोनो है। वह झारखंड से ट्रक में भरकर सामान लाता है। उसी में छिपाकर आदिवासी क्षेत्र से अफीम भी लाता है। वह 12 किलो अफीम लाया था, जिसमें से आठ किलो अफीम कार में पकड़े गए शमशुल व उसके साथियों को बेच दी। उसके पास से 2.36 लाख रुपए बरामद हुए वह इसी बिक्री के हैं। उसे आगे भी अफीम की सप्लाई देनी थी। लेकिन उससे पहले पकड़े गए।

आरोप‍ियों को भेजा गया जेल  

सीओ सिटी आलोक मिश्रा ने बताया कि नारकोटिक्स टीम और बिनावर पुलिस के संयुक्त प्रयास से सफलता मिली। उनके पास से चार मोबाइल, नकदी, ट्रक, कार और अफीम बरामद हुई थी। आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखकर सभी को जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें: UP News: बस्ती में एक करोड़ की अफीम के साथ दो गिरफ्तार, लखनऊ सप्‍लाई देने जा रहे थे बिहार के दोनों तस्कर

यह भी पढ़ें: UP News: यूपी में स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍थाओं की खुली पोल, जिला अस्पताल में नहीं मिला स्ट्रेचर, गोद में उठा ले गए मरीज

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें