जामा मस्जिद बनाम नीलकंठ महादेव मंदिर मामले की फिर टली सुनवाई, नौ फरवरी लगी अगली तारीख
Jama Masjid vs Neelkanth Temple Case बदायूं की जामा मस्जिद की जगह नीलकंठ महादेव का मंदिर होने का दावा करते हुए दायर की गई याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होनी थी लेकिन एक वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन हो जाने के कारण सुनवाई फिर टल गई। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पटेल की ओर से याचिका दायर की गई है।
जागरण संवाददाता, बदायूं। Jama Masjid vs Neelkanth Temple Case: शहर की जामा मस्जिद की जगह नीलकंठ महादेव का मंदिर होने का दावा करते हुए दायर की गई याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन एक वरिष्ठ अधिवक्ता के निधन हो जाने के कारण सुनवाई फिर टल गई। अब सुनवाई की अगली तारीख 9 फरवरी लगी है।
अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पटेल की ओर से याचिका दायर की गई है। दावे के समर्थन में गजेटियर और ऐतिहासिक पुस्तकों के साक्ष्य दिए हैं। कई महीनों से याचिका की पोषणीयता पर सुनवाई चल रही है।
वर्तमान में यह मामला सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक की अदालत में चल रहा है। आज भी इस पर सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत ने नौ फरवरी की तारीख लगा दी है।
यह भी पढ़ें- जामा मस्जिद-नीलकंठ मंदिर मामले में 7 नवंबर की लगी तारीख, यूपी वक्फ बोर्ड की ओर से दाखिल किए जा चुके हैं जवाब
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।