रात में कमरे से आ रही थीं आवाजें... अचानक सब हो गया शांत, सुबह पड़ोसियों ने देखा तो मच गई भगदड़
यूपी के बदायूं जिले में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एक शख्स ने मामूली विवाद के बाद अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद रातभर बेटे के साथ बैठकर वहीं रोता रहा। इसके बाद सुबह होने पर वह फरार हो गया। पुलिस ने आकर जांच शुरू कर दी है। 14 वर्षीय बेटे अविरल ने पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया।
जागरण संवाददाता, बदायूं। शहर के मुहल्ला शिवपुरम निवासी अमित ने मामूली विवाद के बाद अपनी पत्नी श्वेता उर्फ शिखा की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद रातभर बेटे के साथ बैठकर वहीं रोता रहा। इसके बाद सुबह होने पर वह फरार हो गया। वहीं, इस दौरान बेटा सो गया था। सुबह जब पड़ोसियों ने खून बहता देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर जांच शुरू कर दी है। 14 वर्षीय बेटे अविरल ने पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया। इसके बाद से पुलिस आरोपित पति की तलाश कर रही है।
मूलरूप से मूसाझाग का रहने वाला अमित करीब तीन साल पहले बदायूं में आकर किराए पर रहने लगा था। इस दौरान वह शिवपुरम की गली नंबर चार में शिशुपाल के मकान में रह रहा था। वह भवन निर्माण के लिए शटरिंग बांधने का काम करता था।
अचानक सब हो गया शांत, सुबह...
पड़ोस के लोगों के अनुसार उसके व उसकी पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। बुधवार रात भी पति पत्नी झगड़ रहे थे। इसके बाद अचानक सब शांत हो गया। सुबह पड़ोसियों ने उसके कमरे से खून बाहर आता देख जाकर देखा तो सब दंग रह गए। बेड पर उनका बेटा अविरल सो रहा था, जबकि जमीन पर अमित की पत्नी श्वेता का शव पड़ा था। यह देख चीख पुकार मच गई।बेटे ने बताई पिता की करतूत
सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, बेटे से पूछताछ की तो उसने पिता अमित द्वारा मां के साथ मारपीट फिर गले पर चाकू चलाने की बात बताई। मामले में श्वेता के मायके पक्ष की ओर से शिकायती पत्र दिया गया है। पुलिस आरोपी अमित की तलाश में जुटी है।एसएसपी ने दिए जल्द राजफाश के निर्देश
दोपहर में एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह व अन्य अधिकारियों ने भी फोरेंसिक टीम के साथ पहुंच कर घटना स्थल का मौका मुआयना किया। एसएसपी ने कोतवाली इंस्पेक्टर को जल्द राजफाश करने के निर्देश दिए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।