रेलवे की प्रज्ञा पत्रिका का अंक डॉ.उर्मिलेश को समर्पित
जागरण संवाददाता बदायूं जिले के साहित्य जगत में एक उपलब्धि जुड़ गई। प्रसिद्ध कवि गीतकार कवि स्व. डॉ. उर्मिलेश की स्मृति में रेलवे के राजभाषा विभाग द्वारा प्रकाशित की जाने वाली रेल प्रज्ञा पत्रिका का अंक डॉ. उर्मिलेश को समर्पित किया गया है। इस अंक का विमोचन कलेक्ट्रट सभागार में डीएम कुमार प्रशांत एवं एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने किया।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 08 Jul 2020 01:43 AM (IST)
जागरण संवाददाता, बदायूं : जिले के साहित्य जगत में एक उपलब्धि जुड़ गई। प्रसिद्ध कवि गीतकार कवि स्व. डॉ. उर्मिलेश की स्मृति में रेलवे के राजभाषा विभाग द्वारा प्रकाशित की जाने वाली रेल प्रज्ञा पत्रिका का अंक डॉ. उर्मिलेश को समर्पित किया गया है। इस अंक का विमोचन कलेक्ट्रट सभागार में डीएम कुमार प्रशांत एवं एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने किया।
डॉ. उर्मिलेश के चित्र पर पुष्प अर्पित कर डीएम, एसएसपी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजन समिति डॉ. उर्मिलेश जनचेतना समिति की ओर डीएम को सोत नदी को पुर्नजीवित करने के उनके प्रयास के लिए एवं एसएसपी को विशेष सम्मान किया गया। समिति के सचिव डॉ. अक्षत अशेष ने अपने पिता की कुछ पंक्तियां प्रस्तुत कर पत्रिका व नगर के रेलवे स्टेशन पर डॉ. उर्मिलेश स्मृति वाचनालय एवं पुस्तकालय की स्थापना एवं इस अंक के संपादक व राजभाषा अधिकारी प्रभाकर मिश्रा के प्रति भी आभार व्यक्त किया। मुख्य अतिथि डीएम कुमार प्रशांत ने रेलवे को बधाई दी। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रामबहादुर व्यथित, शारदेंदु पाठक, बायर्स एसोसियेशन दिल्ली के चेयरमैन नेल्सन, ज्योति मेंहदीरत्ता, दीपक सक्सेना, परविदर सिंह दुआ, प्रदीप शर्मा, राहुल चौबे, रेलवे के प्रवीण शुक्ला, आरपीएफ इंसपेक्टर सुभाष यादव, अशोक कुमार मिश्रा, नरेश चंद्र शंखधार आदि मौजूद रहे। इनसेट वीडियो प्रतियोगिता में सरिता को प्रथम स्थान
डॉ. उर्मिलेश को समर्पित कर समिति द्वारा उनके पुण्यतिथि पर आयोजित की गई वीडियो प्रस्तुति प्रतियोगिता के विजयी प्रतियोगियों सरिता सिंह चौहान प्रथम, राजकुमार द्वितीय, फिरोज खां तृतीय, एवं समीक्षा यादव व जया सिंह को सात्वंता पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।