Move to Jagran APP

Budaun News: कावड़ियों की ट्रैक्टर-ट्राली डीजे समेत पलटी, दबकर एक की मौत; पांच घायल

उत्तर प्रदेश के बदायूं ज‍िले में गुरुवार की देर रात कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली डीजे समेत पलट गई। हादसे में एक कावड़िया की मौत हो गई जबक‍ि पांच घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। हादसे में परवेजनगर निवासी ट्रैक्टर सवार अमित की मौत हुई है। वहीं इसी गांव के पप्पू अंशुल चदौसी निवासी विशाल आदि घायल हुए हैं।

By Kamlesh Kumar Sharma Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 01 Aug 2024 03:24 PM (IST)
Hero Image
हादसे में ट्रैक्‍टर सवार एक कावड़िए की मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर
जागरण संवाददाता, बदायूं। कछला गंगा घाट से जल भरकर बिसौली के परवेज नगर लौट रहे कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्राली डीजे समेत पलट गई। हादसे में एक कावड़िया की मौत हो गई, जबक‍ि पांच घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया।

हादसा मुजरिया थाना क्षेत्र के ज्योरा सेंटर पेट्रोल पंप के पास हुआ। बुधवार को बिसौली कोतवाली क्षेत्र के गांव परवेजनगर के कावड़िया जल भरने के लिए कछला गंगा घाट गए थे। जो जल भरकर नाचते गाते डीजे के साथ गांव लौट रहे थे। गुरुवार देर रात अचानक अनियंत्रित होकर डीजे लगी ट्रैक्टर-ट्रॉली सड़क किनारे पलट गई। इसके बाद चीख-पुकार मच गई।

ट्रैक्‍टर सवार अम‍ित की मौत

जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रैक्टर की चपेट में आकर छह कावड़िए घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को निकाल कर अस्पताल भेजा। हादसे में परवेजनगर निवासी ट्रैक्टर सवार अमित की मौत हो गई। वहीं, इसी गांव के पप्पू, अंशुल, चदौसी निवासी विशाल आदि घायल हुए हैं। हादसे की सूचना पाकर कावड़ियों के स्वजन रोते बिलखते पहुंच गए।

यह भी पढ़ें: 66 की उम्र, पैरों में बड़े-बड़े छाले... फिर भी नहीं रुक रहे कदम, दिलचस्प है इन बुजुर्ग कावड़ियों की यात्रा

यह भी पढ़ें: मेरठ में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से की गई पुष्प वर्षा, हर-हर महादेव के लगे जयकारे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।