Move to Jagran APP

UP News: पहले पालतू कुत्ते को शराब पिलाकर किया बेसुध, फिर किन्नर की कर दी हत्या; जांच में जुटी पुलिस

उत्‍तर प्रदेश के बदायूं में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां रुपये बांटने के विवाद में एक किन्‍नर की बेदर्दी से हत्‍या कर दी गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि किन्‍नर को मारने से पहले उसके पालतू कुत्‍ते को नशीला पेय पदार्थ पिलाकर सुला दिया गया था।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Sat, 02 Nov 2024 08:06 AM (IST)
Hero Image
हत्या क सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में लगी। जागरण
 जागरण संवाददाता, बदायूं। रुपये बंटवारे के विवाद में किन्नर सुनीता की बुधवार रात हत्या कर दी गई। घर में घुसे हमलावरों को पता था कि उनपर प्रहार करेंगे तो उनका पालतू कुत्ता प्रतिक्रिया देगा। वह आड़े आ सकता है इसलिए उसे किसी खाद्य वस्तु या पेय में शराब देकर बेसुध किया।

इसके बाद फावड़े से ताबड़तोड़ प्रहार कर किन्नर की हत्या की, फिर नकदी व आभूषण लूटकर आरोपित फरार हो गए। प्रकरण में किन्नर सजना और रीना पर हत्या, लूटपाट की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत कराई गई है। रीना से पूछताछ भी की जा रही।

बिनावर की सुनीता के घर में कई अन्य किन्नरों की आवाजाही भी होती थी। भाभी परवीन ने बताया कि दीपावली पर सुनीता व कई अन्य किन्नर बधाई मांगकर लाए थे। उनमें रीजा व सजना भी शामिल थे। बुधवार को उनके बीच बधाई के रुपये बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था।

इसे भी पढ़ें-यशोदा बन नर्सिंग स्टाफ ने नवजात की बचाई जान, नाम दिया कृष्णा; विदाई पर भर आईं सभी की आंखें

इसके बाद शाम को सूचना मिली कि सुनीता के घर में कुछ किन्नर शराब पी रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि शराब पीने के बाद रात को सजना व रीना ने सुनीता की हत्या कर दी।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है।- जागरण 


पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह पड़ोसियों से सूचना मिली कि सुनीता के घर का दरवाजा खुला हुआ है। अंदर उनका शव पड़ा है। वहां पहुंचकर देखा तो रीना दरवाजे के पास नशे में थी। उससे पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें- इस्लामिक संघ ऑफ नेपाल सीमा क्षेत्र में फैला रहा भारत विरोधी एजेंडा, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया अलर्ट

शराब पीते वक्त दो गुटों में मारपीट से तनाव

वजीरगंज कस्बे में बीच कॉलोनी में शराब की दुकान होने से परेशान बाशिंदों की दुश्वारियां आसपास खुल गईं कैंटीनों ने और बढ़ा दी। इन कैंटीनों में खुलेआम बिठाकर शराब पिलाई जाती है। शुक्रवार को शराब पीते वक्त दो गुट भिड़ गए। काफी देर तक लोगों का हुजूम लगा रहा।

इस वारदात का वीडियो प्रसारित होने पर पुलिस ने अवैध कैंटीनों को बंद करा दिया। कस्बे की फैंसी कॉलोनी के पुसगवां रोड पर घनी बस्ती के बीचों बीच शराब की दुकान होने से परेशान कॉलोनी के बाशिंदे काफी समय से प्रशासन से शराब की दुकान हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन आवकारी विभाग राजस्व हानि की आड़ लेकर लोगों की इस ज्वलंत समस्या को नजरंदाज करता रहा है।

बेलगाम व्यवस्था को देख आसपास दुकानों में खुली कैंटीन में बिठाकर शराब पिलाए जाने का दौर और शुरू हो गया है। शुक्रवार को इन कैंटीन में किसी बात को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए।

यह विवाद सड़क पर आ गया। काफी देर तक अफरा तफरी मची रही। इसका वीडियो प्रसारित होने पर पुलिस ने अवैध रूप से चल रही कैंटीनों को बंद करा दिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।