Move to Jagran APP

Kisan Andolan: किसान आंदोलन को लेकर यूपी पुलिस एक्शन मोड में, इस जिले में बैठा दिया सख्त पहरा, किसानों के कराए खड़े

Kisan Andolan न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी को लेकर कानून बनाने समेत विभिन्न मांगों के लिए पंजाब-हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों ने राष्ट्रव्यापी विरोध-प्रदर्शन की पूरी तैयारी कर ली है। किसान संगठन दिल्ली की सीमाओं पर जुटने के लिए निकले हैं। वे अपनी मांगों के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से दिल्ली पहुंचने की तैयारी में हैं।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Tue, 13 Feb 2024 01:21 PM (IST)
Hero Image
Badaun News: दिल्ली जा रहे भाकियू कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
जागरण संवाददाता, बदायूं। आंदोलन में शामिल होने दिल्ली जा रहे भारतीय किसान यूनियन के कायकर्ताओं को पुलिस ने जिले में ही रोक लिया है। सिलहरी बिजलीघर के पास दर्जनभर ट्रैक्टर लेकर यूनियन के कार्यकर्ता एकत्रित हुए। एक ट्राली में गद्दा, रजाई, कुर्सी, खाने-पीने का सामान भरा है।

जिलाध्यक्ष केपीएस राठौर के नेतृत्व में दिल्ली के तरफ बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। भाकियू नेताओं ने विरोध किया और नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने उन्हें समझा बुझाकर शांत किया। ट्रैक्टर के आगे तिरपाल बिछाकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने वहीं पर खाना बनाना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ेंः UP News: सपा सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क का जिस अस्पताल में चल रहा है इलाज, उसी के आइसीयू में पहुंचा संदिग्ध, मच गया हंगामा

किसानों ने बनाना शुरू किया खाना 

इस दौरान प्रताप सिंह, हरीश सिंह, विशेष पटैल, कालू, हरवंश पटेल, हवालदार खान, भगवान दास, प्रशांत पटेल, मुनेंद्र सिंह, द्वारिकी सिंह, तारिक मसूदी, मुहम्मद मोइन, शिवपाल यादव, सत्यपाल यादव आदि मौजूद हैं।

नवादा चौकी इंचार्ज सुपेंद्र मलिक का कहना है कि भाकियू कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर रोक लिया गया है। उन्हें आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। 

ये भी पढ़ेंः प्यार में फंसाकर लूटी इज्जत; पहले बहाने से पिला दी नशीली कोल्डड्रिंक और फिर...गंदे काम का बना लिया वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।