Move to Jagran APP

उघैती में बीए के छात्र की गोली मारकर हत्या

उघैती : थाना क्षेत्र के गांव सदरुद्दीनगर में भैंस खोलने आए बदमाशों ने विरोध करने पर बीए के छ

By JagranEdited By: Updated: Tue, 09 Jan 2018 03:00 AM (IST)
उघैती में बीए के छात्र की गोली मारकर हत्या

उघैती : थाना क्षेत्र के गांव सदरुद्दीनगर में भैंस खोलने आए बदमाशों ने विरोध करने पर बीए के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। बचाव को आए छात्र के बड़े भाई को भी गोली मारकर घायल कर दिया। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कां¨बग की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आए। आइजी एसके भगत ने घटनास्थल का मुआयना कर जल्द ही खुलासे के आदेश दिए हैं।

गांव निवासी गजराम की घर के ही एक हिस्से में पशुशाला है। रविवार की रात परिवार के सभी लोग अपने-अपने कमरों में सो रहे थे। पशुशाला में गजराम का बड़ा बेटा सर्वेश सो रहा था, जबकि पास के ही कमरे में उनका छोटा बेटा बीए फाइनल का छात्र जोगेंद्र सो रहा था। रात में करीब साढ़े 12 बजे तीन बदमाश भैंस खोलने के इरादे से घर में घुस आए। वह पशुशाला में पहुंचे तो आहट सुनकर सर्वेश जाग गया। सर्वेश ने जोगेंद्र को आवाज दी तो जोगेंद्र भी मौके पर पहुंच गया। जोगेंद्र के आते ही बदमाशों ने गोली मार दी। गोली उसके सीने में लगी और वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। सर्वेश ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसको भी गोली मार दी। उसके हाथ में छर्रे लगे और वह भी घायल हो गया। सर्दी ज्यादा होने की वजह से ग्रामीण घरों से बाहर नहीं निकले। इसका फायदा उठाते हुए बदमाश भाग खड़े हुए। घटना की सूचना मिलते ही हल्का इंचार्ज हरेंद्र तोमर पुलिस फोर्स के साथ तुरंत मौके पर पहुंच गए। घायल को लेकर वह बिल्सी सीएचसी पहुंचे जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इसके बाद घायल सर्वेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंचे आइजी ने क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने के साथ ही जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं, उन्होंने चेतावनी दी है कि शीघ्र खुलासा नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।