LPG उपभोक्ताओं ने नहीं किया यह काम तो निरस्त हो जाएगा बीमा, हादसा होने पर 10 लाख तक का मिलता है मुआवजा
LPG इंडेन गैस के पांच साल पुराने उपभोक्ताओं को अपने गैस पाइप को अब बदलवाना होगा अन्यथा उपभोक्ताओं का एलपीजी कनेक्शन से जुड़ा बीमा निरस्त हो जाएगा। इस संबंध में इंडियन आयल के अधिकारियों ने गैस एजेंसी स्वामियों को निर्देश जारी किए हैं।
By Kamlesh Kumar SharmaEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Tue, 21 Mar 2023 05:46 PM (IST)
बदायूं, जेएनएन: इंडेन गैस के पांच साल पुराने उपभोक्ताओं को अपने गैस पाइप को अब बदलवाना होगा अन्यथा उपभोक्ताओं का एलपीजी कनेक्शन से जुड़ा बीमा निरस्त हो जाएगा। इस संबंध में इंडियन आयल के अधिकारियों ने गैस एजेंसी स्वामियों को निर्देश जारी किए हैं।
उपभोक्ता गैस एजेंसी या होम डिलीवरी करने वाले कर्मचारियों से पाइप 190 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप बाजार से पाइप खरीदकर इस्तेमाल कर रहे हैं तो हादसा होने की स्थिति में कंपनी से किसी प्रकार का क्लेम नहीं मिलेगा।
हौज पाइप बदलने के लिए किया जा रहा प्रेरित
इंडियन आयल के फील्ड अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया गया कि एक सुरक्षा हौज पाइप की आयु लगभग 5 वर्ष होती है। इसे देखते हुए बड़े स्तर पर सुरक्षा हौज रिप्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। डिस्ट्रीब्यूटर को निर्देश दिए गए हैं कि वे घर-घर जाकर ऐसे ग्राहक जिनके सुरक्षा हौज पाइप को पांच साल हो गए हैं, बदलने के लिए प्रेरित करें।ग्राहक को सिर्फ सुरक्षा हौज की कीमत देनी है, इसके अलावा कोई सर्विस चार्ज नहीं देना है। इसको लेकर जय शिव इंडेन गैस एजेंसी ने कबायद शुरू कर दी है। ग्राहकों को पांच साल पुराना सुरक्षा हौज पाइप बदलवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।