Move to Jagran APP

पुलिस ढूंढ रही थी डोडा तस्‍करों को जब पकड़ में आए तो तलाशी लेने पर निकले हिरन के सींग

जैसे ही बाइक से दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। पुलिस देख बाइक चला रहे युवक ने कट मारा और बाइक लेकर भागने लगा। घेराबंदी में लगी पुलिस ने उनका पीछा किया। करीब चार किमी तक पीछा करने के दौरान एक बाजरा के खेत में पानी भरा होने के चलते उनकी बाइक फिसल गई और दोनों गिर पड़े।

By Jagran NewsEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Thu, 13 Jul 2023 05:05 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ढूंढ रही थी डोडा तस्‍करों को जब पकड़ में आए तो तलाशी लेने पर निकले हिरन के सींग
जागरण संवाददाता, बदायूं : वाहन चेकिंग कर रही पुलिस को मुखबिर से डोडा तस्करों के आने की सूचना मिली। पुलिस उनके इंतजार में थी, लेकिन वह पुलिस को देख भागने लगे। दौड़ा कर उन्हें पकड़ा गया तो उनके पास से 16 किलो डोडा तो मिला ही, साथ ही हिरन के चार सींग भी बरामद हुए।

पूछताछ में बताया कि वह जहां रहते हैं। वहां आसपास जंगल में हिरण मरा पड़ा था, उसके सींग तोड़ लिए थे। जिन्हें बेचने जा रहे थे। उनकी निशानदेही पर पुलिस अवैध असलाह और कारतूस भी बरामद किए हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

बुधवार रात जरीफनगर थाने के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार पुलिस बल के साथ दहगवां-दांदरा चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एक बाइक पर दो युवक बैग टांगकर आ रहे हैं। उनके पास डोडा छिल्का हो सकता है। प्रभारी निरीक्षक ने उनकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया। थाने से अपराध निरीक्षक अजब सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों को भी बुला लिया।

जैसे ही बाइक से दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए तो पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। पुलिस देख बाइक चला रहे युवक ने कट मारा और बाइक लेकर भागने लगा। घेराबंदी में लगी पुलिस ने उनका पीछा किया। करीब चार किमी तक पीछा करने के दौरान एक बाजरा के खेत में पानी भरा होने के चलते उनकी बाइक फिसल गई आैर दोनों गिर पड़े। पीछा कर रही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और तलाशी ली। उनके पास से 16 किलो डोडा छिल्का मिला वहीं एक बोरी में हिरन के चार सींग बरामद हुए। यह देख पुलिस दंग रह गई।

पुलिस तो डोडा तस्करों की तलाश में लगी थी। जब सींग मिले तो दोनों से थाने लाकर सख्ती से पूछताछ हुई। उन्होंने अपने नाम जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव सूरत नंगला के मजरा दियोहरा शेखूपुर निवासी अनमोल और जिला संभल के थाना जुनावाई के गांव मई हुसैनपुर फतेहपुर निवासी जुगेंद्र बताए। पुलिस ने जब हिरण के सींग के संबंध में पूछताछ की तो अनमोल ने बताया कि उसके गांव के आसपास जंगल है।

वहीं पर एक हिरण कई महीने पहले मरा मिला था। उसे मालूम था कि इसके सींग कीमती होते हैं। इसके चलते तोड़कर रख लिए थे। बताया कि वह लोग दिल्ली और बड़े शहरों में डोडा बेचने जाते है। बुधवार रात दिल्ली जा रहे थे तो सोचा कि सींग भी वहीं बेच देंगे। लेकिन रास्ते में पकड़ गए।

अनमोल के मोबाइल में देशी रायफल की फोटो देख कर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने अपने घर में भूसे में रायफल छिपाई है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर रायफल और नौ कारतूस भी बरामद किए। उनके पास मिली बाइक को एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया। इसके अलावा जरीफनगर थाने में अनमोल और जुगेंद्र के खिलाफ एनडीपीएस के अलावा वन्य जीव अधिनियम की धारा 51 और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया।

जरीफनगर पुलिस को डोडा तस्कर की तलाश में बड़ी सफलता हाथ लगी है। दो तस्करों के पास से हिरण के चार सींग भी मिले हैं। इसके अलावा असलाह भी बरामद हुए हैं। दोनों को जेल भेज दिया गया है। उनके खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- डा. ओपी सिंह, एसएसपी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।